Tencent Holdings Share Crash: चीन की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी  Tencent Holdings का स्टॉक इस हफ्ते हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज (Hong Kong Stock Exchange) पर चारों खाने चित हो गया. इसकी वजह अमेरिका के रक्षा विभाग को वो फैसला है इसी चीन की दिग्गज कंपनी को हिलाकर रख दिया. चीन की इस टेक कंपनी को अमेरिकी रक्षा विभाग ( US Department of Defense )  ने चीनी मिलिट्री कंपनियों (Chinese military companies) के श्रेणी में डाल दिया है जिसके चलते स्टॉक में तेज गिरावट देखने को मिली. अमेरिकी में वॉल स्ट्रीट (Wall Street) पर  Tencent Holdings के डिपॉजिटरी रिसिप्ट्स (US Depository Receipts) में जोरदार गिरावट देखने को मिली थी. 


चीन की Tencent Holdings ने स्टॉक में आए इस तेज गिरावट का फायदा उठाने के लिए ओपर मार्केट से बड़ी संख्या में शेयरों की खरीदारी की है. पिछले दो दशकों में साल 2006 के बाद Tencent Holdings Ltd ने पहली बार इस पैमाने पर अपने शेयरों को वापस खरीदा है. हांगकांग एक्सचेंज पर Tencent Holdings ने करीब 3.93 मिलियन शेयर्स वापस खरीद लिए.


Tencent Holdings ही केवल शेयरों में गिरावट आने के बाद खरीदारी नहीं कर रही है. बल्कि चीन के बड़े निवेशक भी मौके का फायदा उठाते हुए 14 बिलियन हांगकांग डॉलर के वैल्यू के बराबर शेयर्स खरीद डाले जो कि एक दिन में की गई सबसे बड़ी खरीदारी है. चीन के निवेशक Tencent Holdings के शेयरों की फेयर वैल्यू 704 हांगकांग डॉलर आंक रहे हैं जबकि मौजूदा प्राइस 378 हांगकांग डॉलर है.  


Tencent Holdings चीन की सबसे वैल्यूएबल कंपनियों में शामिल है. अमेरिका के रक्षा विभाग ने कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर दिया लेकिन कंपनी का कहना है कि वो अमेरिका के रक्षा विभाग के साथ मिलकर इस मामले को लेकर उन्हें पैदा हुए कंफ्यूजन को दूर करने की कोशिश करेगी. अमेरिका के रक्षा विभाग में चीन की बैटरी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी CATL को भी ब्लैकलिस्ट कर दिया है और इसे चीन की मिलिट्री कंपनी करार दिया है.


दोनों ही कंपनी Tencent Holdings और CATL का कहना है कि वो मिलिट्री कंपनी नहीं है और ना तो इस गतिविधि में शामिल है. अमेरिका के रक्षा विभाग के फैसले के बाद Tencent Holdings के बाद CATL के स्टॉक में भी तेज गिरावट देखने को मिली है. अमेरिका इन दिनों चीन को हाई-एंड टेक्नोलॉजी ट्रांसफर करने पर सख्ती बरत रहा है,. बीते वर्ष मई 2024 में उसने चीन की Huawei को भी चिप्स बेचने के लाइसेंस को रद्द कर दिया था. 


ये भी पढ़ें 


Gratuity Rules: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मान लिया ये सुझाव तो रिटायरमेंट पर मिलेगा बंपर ग्रेच्युटी! जानें कैसे