Term Insurance खरीदने से पहले इन बातों का रखें खास ख्याल, जल्दबाजी से बचें
Term Insurance: टर्म इंश्योरेंस लेने के बाद से आप अपनी और परिवार की जरूरतों के हिसाब से उसे बढ़ाते रहें. इस तरह के इंश्योरेंस में आपको एड-ऑन (Add on Options in Term Insurance) की सुविधा मिलती है.
Term Insurance Buying Tips: कोरोना महामारी (Covid-19 Pandemic) शुरू होने के बाद से सभी के जीवन में अनिश्चितता (Uncertainty) बढ़ गई है. कई बीमा कंपनियों ने बढ़ती मांग को देखते हुए अपने टर्म इंश्योरेंस के प्रीमियम (Term Insurance Premium) में लगातार बढ़ोतरी की है. एक्सपर्ट्स के अनुसार टर्म इंश्योरेंस का सबसे बड़ा फायदा आपात स्थिति मे होता है जब किसी बीमा धारक की अचानक मृत्यु हो जाती है. बीमा के पैसों से देनदारी, बच्चों की शिक्षा पर खर्च, कमाई के स्रोत, पत्नी की आय और परिवार की स्वास्थ्य संबंधी (Health Problems) जरूरतों को आसानी से पूरा किया जा सकता है. यह आपकी सालाना आय का 20 गुना तक रिटर्न दे सकता है.
लेकिन, कई बार लोग जल्दबाजी और बढ़ते दामों के चलते इसे खरीदने में लापरवाही करते हैं. इससे लाभ के बजाए आपको नुकसान हो सकता है. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिसे अपनाकर आप सही टर्म इंश्योरेंस का चुनाव कर सकते हैं. इससे आपका भविष्य तो सुरक्षित रहेगा ही, इसके साथ ही यह आपको बहुत ज्यादा महंगा भी नहीं पड़ेगा. तो चलिए जानते हैं इस बारे में (Tips to Buy Term Insurance)-
कवर की सीमा को जरूरतों के हिसाब से बढ़ाए
टर्म इंश्योरेंस लेने के बाद से आप अपनी और परिवार की जरूरतों के हिसाब से उसे बढ़ाते रहें. इस तरह के इंश्योरेंस में आपको एड-ऑन (Add on Options in Term Insurance) की सुविधा मिलती है. यह सुविधाएं हैं एक्सीडेंट डेथ बेनिफिट या मंथली इनकम आदि. खरीदते समय इसके बेसिक कवर पर ध्यान दें और बाद में जरूरत के हिसाब से इसमें एड-ऑन कराते जाएं. यह आपके कवर को ज्यादा दायरे तक बढ़ाने में मदद करेगा.
ये भी पढ़ें: PAN Aadhaar Card: मृत व्यक्ति के पैन और आधार कार्ड का हो सकता है गलत इस्तेमाल, परेशानी से बचने के लिए करें ये काम
सेटलमेंट रेश्यो (Settlement Ratio) और विभिन्न कंपनियों को टर्म इंश्योरेंस जांचे
किसी भी तरह के टर्म इंश्योरेंस को खरीदने से पहले इस बात का खास ख्याल रखें कि आप विभिन्न इंश्योरेंस कंपनियों की तुलना जरूर करें. इसके बाद ही कोई बीमा खरीदने का फैसला करें. इसके साथ ही बीमा कवरेज, मैच्योरिटी (Maturity) की उम्र और दावा निपटान का रिकॉर्ड आदि चीजों पर भी जरूर ध्यान दें. आखिर में कंपनी का सेटलमेंट रेश्यो भी चेक करें. यह डेटा बीमा रेगुलेटर इरडा (IRDAI) ने वेबसाइट पर जारी किया है. इसे जरूर चेक करें.
ये भी पढ़ें: IRCTC Railway Ticket Booking: ट्रेन के सफर के लिए घर बैठे बुक करें रेलवे टिकट, ये है बुकिंग का आसान तरीका
प्रीमियम के अलावा और भी चीजें जांचे
पॉलिसी लेते वक्त केवल प्रीमियम पर ध्यान ना रखें. सस्ती पॉलिसी में हो सकता है कि अहम Points न शामिल हों, जिसका खामियाजा बाद में आपके परिवार को भुगतना पड़ेगा.
इन गलती से बचें (Avoid these mistakes during buying of Term Insurance)-
टर्म इंश्योरेंस लेते वक्त इस बात का खास ख्याल रखें कि आप अपनी मेडिकल हिस्ट्री का पूरा खुलासा करें. ऐसा नहीं करने पर बाद में क्लिक में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसके साथ ही आप ज्यादा से ज्यादा लंबी अवधि का प्लान खरीदें. इसके साथ सही कम उम्र में ही टर्म इंश्योरेंस खरीदने से आपको कम पैसे चुकाना पड़ेगा.