Term Insurance Plan: फाइनेंशियल प्लानिंग से पहले लीजिये टर्म इंश्योरेंस प्लान, आपके परिवार के लिए है बेहद जरूरी
टर्म इंश्योरेंस प्लान का मुख्य उद्देश्य पॉलिसी होल्डर के निधन के बाद उसके परिवार की आर्थिक सुरक्षा मुहैया कराना है. कोई भी प्रोडक्ट या सर्विस जीवित व्यक्ति की जगह तो नहीं ले सकता लेकिन व्यक्ति के न रहने पर कुछ हद तक परिवार का आर्थिक संबल बन सकता है.
अमूमन लोगों को फाइनेंशियल प्लानिंग की सलाह दी जाती है. लेकिन फाइनेंशियल प्लानिंग से पहले जरूरी है परिवार की आर्थिक सुरक्षा. इसके लिए सबसे आसान और किफायती तरीका है टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीदना. आपके न रहने पर किसी भी अनिश्चितता और आर्थिक मुसीबत में यह आपके परिवार के लिए यह आर्थिक सहारा बनता है. इसलिए इसे गंभीरता से लेना चाहिए.
टर्म इंश्योरेंस प्लान से परिवार की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं
टर्म इंश्योरेंस प्लान का मुख्य उद्देश्य पॉलिसी होल्डर के निधन के बाद उसके परिवार की आर्थिक सुरक्षा मुहैया कराना है. कोई भी प्रोडक्ट या सर्विस जीवित व्यक्ति की जगह तो नहीं ले सकता लेकिन व्यक्ति के न रहने पर कुछ हद तक परिवार का आर्थिक संबल बन सकता है. आज की तारीख में जब कोरोना का संक्रमण और आर्थिक अनिश्चितता बढ़ गई है तो टर्म इंश्योरेंस प्लान लेने में देर नहीं करना चाहिए.
सस्ता होता है टर्म इंश्योरेंस प्लान
एक मोटे अनुमान के मुताबिक 40 साल क उम्र के लोगों को अपनी सालाना आय का 20-30 गुना लाइफ कवर लेना चाहिए. 50 साल से ज्यादा के व्यक्तियों के लिए सालाना आय का पांच गुना कवर लेने की सलाह दी जाती है. हालांकि यह याद रखना चाहिए टर्म इंश्योरेंस वित्तीय सुरक्षा का इंस्ट्रूमेंट है, निवेश नहीं. इसमें कोई मैच्योरिटी बेनिफिट नहीं मिलता है. इसलिए यह सस्ता भी होता है.
कोरोना संक्रमण के इस दौर में टर्म प्लान लगातार महंगा होता जा रहा है. इसलिए इसे आप जितनी जल्दी खरीदेंगे, फायदे में रहेंगे. उम्र के हिसाब से ही इंश्योरेंस प्रोडक्ट के प्रीमियम महंगे होते जाते हैं इसलिए कम उम्र में टर्म पॉलिसी खरीदना सस्ता पड़ता है. टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी आपके परिवार को आर्थिक सुरक्षा मुहैया कराने का बेहतरीन माध्यम साबित हो सकता है, इसलिए इसकी पॉलिसी खरीदने में देर नहीं करना चाहिए.
SBI का ATM पिन घर बैठे भी बना सकते हैं, जानिए आसान और सरल तरीका जो बेहद काम आएगा