Term Plan Tips: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) शुरू होने के बाद से लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों (Insurance Company) ने अपने टर्म इंशोरेंस प्लान (Term Insurance Plan) की कीमतों में करीब 30 प्रतिशत तक का बढ़ोतरी कर दी है. कोरोना महामारी के बाद से बीमा कंपनियों ने अपने सभी हेल्थ इंश्योरेंस और टर्म इंश्योरेंस प्लान को महंगा कर दिया है. कोरोना की तीसरी लहर में टर्म इंश्योरेंस की डिमांड (Term Insurance Demand) बढ़ गई है. अगर आप कोरोना के इस दौर में टर्म इंश्योरेंस को खरीदना चाहते हैं तो कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं उन टिप्स के बारे में जानते हैं-
1. कम उम्र में टर्म प्लान खरीदना है फायदेमंद
आपको बता दें कि कम उम्र में टर्म प्लान खरीदना बहुत फायदेमंद होता है. कम उम्र (Early Age) में यह प्लान लेने से आपको कम प्रीमियम देना पड़ता है. इसके साथ ही बढ़ती उम्र के साथ ही लोग बीमारी के शिकार हो जाते हैं. ऐसे में प्लान खरीदना मुश्किल हो जाता है.
2. सही लाइफ कवर लेना है जरूरी
आपको बता दें कि टर्म इंश्योरेंस लेते वक्त बहुत ज्यादा कवरेज लेने की कोशिश ना करें. इस कारण आपको बिना मतलब के ज्यादा प्रीमियम देना पड़ सकता है. आप जब भी टर्म इंश्योरेंस ले तो इस बात का खास ख्याल रखें कि यह आपकी भविष्य की जरूरतों (Future Needs) को पूरा कर सकें और वर्तमान (Present Need) में सभी देनदारियों के साथ अच्छा तालमेल बिठा सकें. इससे आपको किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें: Ration Card: राशन कार्ड से जुड़ी जानकारी पाने के लिए तुरंत अपडेट करें अपना मोबाइल नंबर, ये है पूरी प्रक्रिया
3. ऑनलाइन दो तीन टर्म इंश्योरेंस को करें Compare
आज के समय में कभी भी कोई टर्म इंश्योरेंस लेने से पहले आप कम से कम दो से तीन टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी को ऑनलाइन (Compare Term Insurance Online) जरूर compare करें. आपको इसे उसके फीचर, बेनिफिट (Benefits) और प्रीमियम (Premium) के हिसाब से कम्पेयर करना चाहिए. इसके साथ ही उसके सेटलमेंट रेशियो (Settlement Ratio) को भी अच्छी तरह से जरूर कमपेर कर लें.
ये भी पढ़ें: Railway Station पर कहीं भी थूकने वाले लोग हो जाएं सावधान! इसे रोकने के लिए अब रेलवे अपनाने वाला है ये तरीका