Tesla Owners Protest Showroom In China : चीन में दुनिया की सबसे बढ़िया इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) को अपने ही फैसले के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. पिछले साल 2022 में टेस्ला कंपनी से कार खरीदने वाले सैकड़ों कार मालिकों ने चीन में कार के शोरूम पर जाकर जमकर हल्ला बोला है. ग्राहकों में गुस्से का माहौल साफ तौर पर देखा जा सकता है. ये वे ग्राहक हैं, जिन्होंने कुछ महिनों पहले ही टेस्ला की कारें खरीदी हैं. इन्होंने कंपनी के शोरूम पर पहुंचकर जमकर नारेबाजी की. हालांकि इसके पीछे टेस्ला कंपनी का एक फैसला है. जानिए क्या है वह फैसला..


कार की कीमत में कटौती 


टेस्ला ने नए साल 2023 में अपनी इलेक्ट्रिक कार की कीमत में जबरदस्त कटौती की है. इस फैसले के बाद उन ग्राहकों में खास नाराजगी है, जिन्होंने कुछ ही दिनों पहले ही इलेक्ट्रिक कारों को भारी कीमत देकर खरीदा था. इन लोगों ने कंपनी के मालिक से छूट और क्रेडिट की मांग की है. इन लोगों का कहना है कि उन्होंने पहले खरीदी गई इलेक्ट्रिक कारों के लिए अधिक भुगतान किया है. वो कंपनी वापस करें, नहीं तो दाम कम नहीं किए जाएं.


इतने कम हुए दाम 


टेस्ला ने चीन में अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए मॉडल 3 और मॉडल Y इलेक्ट्रिक कार के लिए कीमतों में कटौती की है. कंपनी ने इन मॉडलों पर सितंबर 2022 के मुकाबले 13 प्रतिशत से 24 प्रतिशत की कटौती की है. पिछले साल दिसंबर में ऑटोमेकर की बिक्री में गिरावट के बाद कीमत में कमी आई है. इसने टेस्ला की कीमतों में कटौती की घोषणा की है. 


मांगों की बनाई सूची 


रॉयटर्स रिपोर्ट के अनुसार, वही मामला बढ़ता देखें मोके पर पहुंची शंघाई पुलिस ने टेस्ला कार मालिकों के विरोध को रोकने का प्रयास किया. इसके बाद पुलिस ने टेस्ला कर्मचारियों और कारों के मालिकों के बीच एक बैठक कराई है. जिसमें मालिकों ने माफी और मुआवजे या अन्य क्रेडिट सहित मांगों की एक सूची सौंपी है.


जानिए क्या है मांग


चीन में टेस्ला Model 3 और Model Y के लगभग 200 खरीदार वीकेंड पर कंपनी के शोरूम और चीन में स्थित डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर पर इकट्ठा हुए और 3 महीने में दूसरी बार कीमतों में कमी के कार निर्माता के फैसले का विरोध किया है. टेस्ला कार के खरीदारों का कहना है कि पिछले साल 2022 के आखिर में टेस्ला ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों के लिए जो कीमत वसूल की थी, वह अचानक या उतनी नहीं घटेगी, जितनी ऑटोमेकर ने बिक्री बढ़ाने के लिए हाल की दिनों में कम की है.


ये भी पढ़ें- SBI Report: फ्री राशन वितरण योजना से कई राज्यों में आय असमानता घटी, छोटे किसानों को मिला लाभ