Elon Musk Personal Wealth: 180 अरब डॉलर गंवाने वाले दुनिया के पहले शख्स बने एलन मस्क, गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया नाम
Elon Musk Guinness World Record: हाल ही में आए एक रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क ने 200 अरब डॉलर की संपत्ति गंवाया है और ये पहला मौका है जब किसी व्यक्ति ने 200 अरब डॉलर की संपत्ति गंवा दी.
Elon Musk In Guinness World Record: टेस्ला के शेयर में भारी गिरावट के बाद उसके प्रमुख एलन मस्क के संपत्ति में बड़ी सेंध लगी है. टेसला के शेयर में इस गिरावट के बाद निजी संपत्ति गंवाने के मामले में एलन मस्क ने विश्व रिकॉर्ड बना डाला है जिसके बाद उनका नाम गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया है. एलन मस्क ने बीते एक साल में 180 अरब डॉलर की संपत्ति गंवाई है. फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक 2021 में एलन मस्क की संपत्ति 320 अरब डॉलर की हुआ करती थी जो जनवरी 2023 में घटकर केवल 138 अरब डॉलर रह गई.
इतने कम समय में संपत्ति गंवाने के मामले में एलन मस्क ने 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अब तक ये रिकॉर्ड जापान के टेक निवेशक मासायोशी सॉन के नाम था जिन्होंने 58.6 अरब डॉलर की संपत्ति 2000 में गंवाई थी. लेकिन अब एलन मस्क ने ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
Elon Musk has lost $182 billion of personal wealth since 2021, the highest amount of anyone in history…https://t.co/PcQY7FGB1W
— Guinness World Records (@GWR) January 6, 2023
हाल ही में आए एक रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क ने 200 अरब डॉलर की संपत्ति गंवाया है और ये पहला मौका है जब किसी व्यक्ति ने 200 अरब डॉलर की संपत्ति गंवा दी. एलन मस्क की संपत्ति में ऐसी गिरावट आई कि उन्होंने दुनिया के सबसे अमीर शख्स होने का स्टेटस भी गंवा दिया. फ्रांस के लग्जरी ब्रांड Louis Vuitton के प्रमोटर बर्नाड अरनॉल्ट ने मस्क को पीछे छेड़ दिया. बर्नाड अरनॉल्ट की संपत्ति 190 अरब डॉलर है. एलन मस्क दुनिया के अमीरों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं.
एलन मस्क ने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर होने का तमगा भी छिनने के कगार पर है. भारत के गौतम अडानी कभी भी एलन मस्क को पीछे छोड़ सकते हैं. एलन मस्क की संपत्ति 130 अरब डॉलर है तो गौतम अडानी उनसे केवल 10 अरब डॉलर पीछे खड़े हैं और उनकी संपत्ति 120 अरब डॉलर है.
जब से एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा है तबसे टेस्ला के शेयर में लगातार गिरावट देखी जा रही है. बाजार को उनका ये फैसला पसंद नहीं आया. बाजार को लगता है कि ट्विटर को चलाने के लिए एलन मस्क टेस्ला के और भी शेयर्स बेच सकते हैं.
ये भी पढ़ें