Elon Musk News: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने हायरिंग को लेकर एक खास एलान किया है. मस्क ने कहा ​कि कंपनी तबतक कोई नया काम नहीं कर सकती है, जबतक कि वह ठेकेदारों समेत उन्हें व्यक्तिगत रूप से नियुक्तियों की मंजूरी नहीं दे देता है. ये जानकारी कर्मचारियों को एक ईमेल के जरिए दी गई. 


रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क ने नई नियुक्तियों की मंजूरी देने की बात कही है. मस्क ने अधिकारियों से कहा कि वे उन्हें साप्ताहिक आधार पर काम पर रखने के अनुरोधों की एक सूची भेजें. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि ये काम करने से पहले गौर से सोचे और फिर फैसला ले सकते हैं. 


टेस्ला को चलाने के लिए मिलेगा और समय


गौरतलब है कि ये खबर ऐसे समय में आया है, जब ट्विटर के खरीदने के बाद कोई हायरिंग नहीं हुई है. जबकि टेस्ला और ट्विटर से कर्मचारियों की छंटनी हुई है. एलन मस्क ने पिछले हफ्ते के दौरान पूर्व एनबीसी यूनिवर्सल विज्ञापन हेड लिंडा याकारिनो को ट्विटर का नया सीईओ बनाया है. उन्होंने कहा कि याकारिनो के ट्विटर का सीईओ बनाने के बाद टेस्ला को चलाने का और समय मिल सकेगा. 


टेस्ला को लेकर एलन मस्क का प्लान 


अरबपति के मंगलवार को ऑस्टिन टेक्सास में अपने मुख्यालय में ऑटोमेकर की वार्षिक बैठक में टेस्ला शेयरधारकों के बीच इसकी चर्चा कर सकते हैं. टेस्ला के सीईओ ने कुछ दिन पहले कहा था कि आने वाले समय में टेस्ला गाड़ियों की सेल बढ़ाने पर फोकस किया जाएगा. वहीं चीन में इसे लेकर भी काम किया जा रहा है. इसके अलावा, एलन मस्क भारत में भी टेस्ला को लाने के प्रयास में जुटे हुए हैं. 


बता दें कि एलन मस्क ने ट्विटर को पिछले साल अक्टूबर में 44 अरब डॉलर में खरीदा था, जिसके बाद से कई स्तर पर छंटनी की जा चुकी है. सभी सेक्शन से कर्मचारियों की छंटनी की गई है. 


ये भी पढ़ें 


Amazon Job Cuts: भारत में कर्मचारियों की छंटनी करेगी अमेजन, 500 लोगों की नौकरी पर लटकी तलवार