Twitter Elon Musk: निवेशकों ने कहा, अब ट्विटर चलाने के लिए अनुकूल नहीं है एलन मस्क!
एक रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को चलाने के लिए अनकुल नहीं हैं. यह बात निवेशको ने कही है.
Twitter Elon Musk News : टेस्ला और ट्विटर के सीईओ एलन मस्क (Tesla and Twitter CEO, Elon Musk) ट्विटर को चलाने के लिए उपयुक्त नहीं हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, अब एलन मस्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर इंक (Twitter Inc.) को चलाने के लिए अनकुल नहीं हैं. दोनों कंपनियों के निवेशको ने कहा, टेस्ला इंक के ब्रांड को उनके अधिग्रहण से हुए नुकसान की मरम्मत पर ध्यान देना चाहिए.
तकनीक के साथ हो काम
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, गेरबर कावासाकी वेल्थ मैनेजमेंट (Gerber Kawasaki Wealth Management) के प्रमुख रॉस गेरबर (CEO, Ross Gerber) ने ब्लूमबर्ग टीवी के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि मस्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ जुड़े रहते हैं, यह 'फ्रंट-फेसिंग सीईओ' के बजाय तकनीक के साथ होना चाहिए.
कंपनी के सामने आ रही दिक्कतें
गेरबर ने कहा कि, कोई ऐसा व्यक्ति जो मीडिया की समझ रखने वाला हो, विज्ञापनदाताओं और मीडिया और कंपनी के सामने आने वाली दिक्कतों को निपटा सके. उन्होंने कहा कि, वह सूक्ष्मताओं से निपटने के लिए उपयुक्त नहीं है.
गिरावट के चलते बेचे शेयर
गेरबर की फर्म के पास 30 सितंबर तक केवल 390,100 टेस्ला शेयर हैं. टेस्ला के मूल्य में 60 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है, और मस्क ने ट्विटर अधिग्रहण के लिए अपने स्वयं के शेयरों का एक बड़ा हिस्सा बेच दिया है. टेस्ला के शेयर में आज 1 फीसदी से कम चढ़े है.
CEO पद छोड़ने के समर्थन में 57.5 फीसदी लोग
मालूम हो कि ट्विटर के कंपनी प्रमुख (CEO) पद से हटाने का समर्थन करने वाले पोल के बाद एलन मस्क ने नया नियम लागू कर दिया है. मस्क ने कहा कि अब केवल ब्लू टिक सब्सक्राइबर्स ही इस पोल पर वोट कर सकेंगे. पोल में 57.5 प्रतिशत लोगों ने उन्हें ट्विटर के सीईओ पद से हटने के पक्ष में वोट किया गया था.
ये भी पढ़ें