Tesla layoffs: एलन मस्क ने दो बड़े अधिकारियों को उनकी पूरी टीम के साथ भेजा घर, टेस्ला में बड़ी छंटनी
Elon Musk: एलन मस्क ने यह बड़ी छंटनी करते हुए सभी अधिकारियों को चेतावनी भरा ईमेल भी भेजा है. हाल ही में उन्होंने टेस्ला के वर्कफोर्स में 10 फीसदी कटौती का ऐलान किया था.
Elon Musk: दुनिया की दिग्गज इलेक्ट्रिक वेहिकल निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) ने एक बार फिर से कर्मचारियों को बुरी खबर दी है. टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने 2 बड़े अधिकारियों को कंपनी से निकालने का फैसला किया है. इनके साथ काम करने वाली लगभग 500 लोगों की टीम भी छंटनी का शिकार हो जाएगी. छंटनी की यह प्रक्रिया कंपनी की गिरती हुई सेल्स के चलते की जा रही है.
रेबेका टिनूची और डेनियल हो को टीम समेत निकाला
द इंफॉर्मेशन की रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला के सुपरचार्जर ग्रुप में काम करने वाले 2 अधिकारी और उनकी पूरी टीम को निकालने का फैसला किया गया है. इसका असर लगभग 500 लोगों की नौकरियों पर पड़ेगा. टेस्ला ने हाल ही में अपने वर्कफोर्स से 10 फीसदी कमी करने का फैसला किया था. रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला सुपरचार्जर बिजनेस की सीनियर डायरेक्टर रेबेका टिनूची (Rebecca Tinucci) और न्यू वेहिकल प्रोग्राम के हेड डेनियल हो (Daniel Ho) को मंगलवार को नौकरी से निकाल दिया गया है. एलन मस्क ने रेबेका टिनूची और डेनियल हो की पूरी टीम को निकालने का फैसला किया है.
एलन मस्क ने अधिकारियों को भेजा चेतावनी भरा ईमेल
इसके अलावा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रोहन पटेल के नेतृत्व वाली टेस्ला की पब्लिक पॉलिसी टीम को भी खत्म कर दिया जाएगा. टेस्ला के सीईओ (Tesla CEO) ने सीनियर मैनेजर्स को लिखे एक ईमेल में कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि इन निर्णयों से सबको समझ आ जाएगा कि हमें कॉस्ट रिडक्शन और लोगों की संख्या को लेकर ढंग से सोचने की आवश्यकता है. कुछ वरिष्ठ अधिकारी इसका महत्त्व समझ गए हैं. मगर, ज्यादातर अभी भी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. एलन मस्क ने कहा कि कंपनी नए सुपरचार्जर स्टेशन बनाती रहेगी और अधूरे पड़े स्टेशनों को जल्द पूरा करेगी.
रोबोटैक्सी लॉन्च करने की तैयारियों में जुटी है टेस्ला
लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, डेनियल हो ने टेस्ला को 2013 में ज्वॉइन किया था. वह मॉडल एस, द 3 और मॉडल वाई के डेवलपमेंट टीम में शामिल रहे. इसके बाद उन्हें सभी नए वेहिकल का इंचार्ज बना दिया गया था. रेबेका टिनूची ने कंपनी को 2018 में सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर के तौर पर ज्वॉइन किया था. साल 2023 के अंत तक टेस्ला में ग्लोबली 140,473 कर्मचारी थे. इनमें से लगभग 14 हजार कर्मचारी निकाले जा रहे हैं. डिमांड बढ़ाने के लिए अप्रैल में कंपनी ने मॉडल 3 और मॉडल वाई की कीमतों में लगभग 2000 डॉलर की कटौती की थी. इसके अलावा एलन मस्क रोबोटैक्सी (Tesla RoboTaxi) लाने की तैयारियों में भी जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़ें
Groww: ग्रो को भी मिल गया पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस, आरबीआई ने दी मंजूरी