Tesla Q1 Results: अरबपति कारोबारी एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने अपने तिमाही नतीजे घोषित किए हैं और इसमें कंपनी के प्रदर्शन को लेकर कुछ खास अच्छी खबर नहीं हैं. टेस्ला के तिमाही नतीजों में इसके मुनाफे में बड़ी गिरावट देखी गई है और ये साल 2020 के बाद पहली बार है जब कंपनी के राजस्व में गिरावट दर्ज की गई हो. साल 2024 की पहली तिमाही में टेस्ला के नतीजों से पता चला है कि ईवी मार्केट में टेस्ला की कारों को लेकर रुझान कम हुआ है. 


टेस्ला के मुनाफे में 55 फीसदी की बड़ी गिरावट


मार्च में खत्म हुई पहली तिमाही में टेस्ला के नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध मुनाफे में 55 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और ये 1.13 बिलियन डॉलर पर आ गई है. इससे पिछले साल की समान तिमाही में ये मुनाफा 2.51 बिलियन डॉलर पर रहा था. इलेक्ट्रिकल व्हीकल (ईवी) मार्केट में बिक्री में बदलाव की वजह से टेस्ला के मुनाफे पर असर देखा गया है. 


कल क्यों चढ़े टेस्ला के शेयर


हालांकि अमेरिकी बाजारों में टेस्ला के शेयरों में उछाल देखा गया और इसके पीछे वजह ये रही कि कंपनी के मालिक एलन मस्क ने अपनी अफोर्डेबल कारों के प्लान को लेकर कुछ और पॉजिटिव संकेत दिए जिसके बाद कंपनी के शेयर जमकर बिके. 


टेस्ला के रेवेन्यू में भी आई गिरावट


ईवी मैन्यूफैक्चरर कंपनी टेस्ला के रेवेन्यू में भी पहली तिमाही में गिरावट का आंकड़ा देखा गया है. जनवरी-मार्च के दौरान कंपनी का राजस्व 9 फीसदी गिरकर 21.3 बिलियन डॉलर पर आ गया है जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 23.33 बिलियन डॉलर पर रहा था. हालांकि बाजार जानकारों का अनुमान था कि ये 22.15 बिलियन डॉलर के आसपास रहेगा. 


ईवी मार्केट में सेल्स पर दबाव- टेस्ला


कंपनी ने बताया है कि ईवी मार्केट में सेल्स पर दबाव देखा जा रहा है और इसका असर टेस्ला की बिक्री पर भी आ रहा है. इसका ऐवरेज रेवेन्यू प्रति व्हीकल 5 फीसदी गिरकर 44,926 डॉलर पर आ गया है जिसके पीछे कीमतों में कटौती को भी वजह माना गया है. 


नई खबर के दम पर टेस्ला के शेयरों में दिखा उछाल


जैसे ही एलन मस्क की ओर से खबर आई कि टेस्ला अब अफोर्डेबल ईवी पर भी काम करेगी और नई कम कीमत की कारों को बाजार में लाएगी, कंपनी के शेयरों में 13 फीसदी से भी ज्यादा का उछाल देखा गया. इसके बारे में कहा गया कि साल 2025 की दूसरी छमाही में ऐसे वाहनों का प्रोडक्शन चालू कर सकती है.


ये भी पढ़ें


Stock Market Opening: शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 73,950 के ऊपर, स्मॉलकैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर