Elon Musk-Tesla Update: एलन मस्क (Elon Musk) की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) ने फिर से भारत में एंट्री करने की तैयारी तेज कर दी है. कंपनी ने नई दिल्ली में अपने शोरूम के लिए स्पेस देखना शुरू कर दिया है. इससे संकेत मिल रहे कि कंपनी भारतीय बाजार में निवेश करने की तैयारी में है जिसे इस साल की शुरुआत में कंपनी ने होल्ड पर डाल दिया था.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ला राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शोरूम स्पेस के लिए रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी डीएलएफ से बात कर रही है. एक और सोर्स ने कहा ये जरूरी नहीं कि डीएलएफ से हो रही बात डील में तब्दील हो जाए. टेस्ला दूसरी कंपनियों से भी बात कर रही है. हालांकि इस मुद्दे पर टेस्ला और डीएलएफ ने अनुरोध के बावजूद कोई कमेंट नहीं किया है
रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ला कंज्यूमर एक्सपीरिएंस सेंटर के लिए 3000 से 5000 वर्ग फुट और इससे तीन गुना बड़ा स्पेस डिलिवरी और सर्विस ऑपरेशन के लिए तलाश कर रही है. दक्षिण दिल्ली में डीएलएफ के एवेन्यू मॉल, सायबर हब ऑफिस और गुरुग्राम सिटी के नजदीक रिटेल कॉम्प्लेक्स में टेस्ला जगह टटोल रही है. अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है. ये भी तय नहीं है कि टेस्ला 100 फीसदी टैक्स रेट पर कारें इंपोर्ट करेगी या नई ईवी पॉलिसी के तहत भारत में निवेश करेगी जिसमें कुछ ईवी पर 15 फीसदी टैक्स है.
इस वर्ष अप्रैल महीने में एलन मस्क भारत दौरे पर आने वाले थे. एलन मस्क ने 10 अप्रैल को अपने सोशल मीडिया पोस्ट में जानकारी दी थी कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए बेहद उत्साहित हैं. मस्क की भारत यात्रा के ऐलान से कुछ दिन पहले ही भारत सरकार एक नई ईवी पॉलिसी लेकर आई थी. इस पॉलिसी से देश में विदेशी कंपनियों के लिए ईवी प्लांट लगाना आसान हो गया है. सरकार ने अपनी नई ईवी पॉलिसी में उन विदेशी कंपनियों को इंपोर्ट ड्यूटी में छूट देने की बात कही है, जो देश में 500 मिलियन डॉलर से अधिक का निवेश करेंगी. लेकिन मस्क ने अपनी यात्रा को टाल दिया. इस बारे में जानकारी साझा करते हुए एलन मस्क ने तब पोस्ट किया था कि टेस्ला की कुछ बड़ी जिम्मेदारियों की वजह से उन्होंने फिलहाल अपना भारत दौरा टाल दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि वह इस साल के आखिर तक भारत आने के लिए बेहद उत्साहित हैं.
एलन मस्क अपने भारत दौरे में टेस्ला के लिए भारत में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और सैटेलाइट कम्युनिकेशन जैसे कई योजनाओं का ऐलान करने वाले थे. भारत में 25,000 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान करने का तब दावा किया जा रहा था. टेस्ला के अलावा एलन मस्क भारत में Starlink के प्रवेश के लिए भी लंबे वक्त से कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें