Tesla Share Price in China : टेस्ला और ट्विटर कंपनी के सीईओ एलन मस्क (Tesla and Twitter CEO, Elon Musk) की कंपनी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के शेयरों (Tesla Share Price) को चीन में भारी नुकसान हुआ है. टेस्ला के शेयरों में लगातार 7वें दिन गिरावट देखी गई है. मालूम हो कि साल 2018 के बाद यह पहला मौका है जब टेस्ला कंपनी के शेयरों में लगातार गिरावट आई है. कंपनी ने फिलहाल चीन की फैक्ट्री में कारों के प्रॉडक्शन को बंद कर दिया है. शेयरों में गिरावट के कारण टेस्ला का मार्केट कैप 345 अरब डॉलर रह गया है. 


टेस्ला के शेयरों में 69 फीसदी गिरावट


ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की कारों की डिमांड मार्केट में कम होती जा रही है. इससे टेस्ला का शेयर 11 फीसदी की गिरावट के साथ 109.10 डॉलर पर आ गया है. यह अप्रैल के बाद एक दिन में इस शेयर में आई सबसे बड़ी गिरावट है. इससे मस्क की नेटवर्थ में 8.80 अरब डॉलर की गिरावट आई और यह 130 अरब डॉलर रह गई. वैसे इस साल टेस्ला के शेयरों में 69 फीसदी गिरावट आई है और मस्क की नेटवर्थ 140 अरब डॉलर घट गई है.


टॉप 10 की लिस्ट से बाहर 


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, शेयरों में गिरावट से टेस्ला का मार्केट कैप 345 अरब डॉलर रह गया है. यह वॉलमार्ट इंक, जेपी मोर्गन चेज एंड कंपनी और Nvidia Group से कम है. साथ ही टेस्ला S&P 500 Index में टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट से बाहर हो गई है. कंपनी दिसंबर 2020 से लगातार इस प्रतिष्ठित क्लब में शामिल थी. 


ये है कारण 


इस साल कंपनी के मार्केट कैप में 720 अरब डॉलर की गिरावट आई है. इसके पीछे का कारण है कि मस्क ट्विटर में इतना उलझे रहे कि वह अपने इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला को भूल गए. इस कारण टेस्ला के शेयरों में भारी गिरावट आई. जानकारों की माने तो टेस्ला के शेयरों में आई गिरावट इस बात का संकेत है कि कंपनी की समस्या कहीं ज्यादा गहरी है. 


ईयर एंड सेल में दिया ऑफर 


पहली बार कंपनी ने ईयर एंड सेल की घोषणा की है. कंपनी साल खत्म होने से पहले डिलीवरी लेने वाले ग्राहकों के लिए दो तरह की विशेष छूट दे रही है. पहले कंपनी ने 3,750 डॉलर की छूट देने की घोषणा की थी और अब इसे बढ़ाकर 7,500 डॉलर कर दिया है. चीन और अमेरिका के बाजार में डिमांड कम हो रही है. साथ ही टेस्ला को कई दूसरी कंपनियों से चुनौती का सामना करना पड़ रहा है.


ये है दूसरी सबसे बड़ी वजह 


टेस्ला के शेयरों में गिरावट की एक और सबसे बड़ी वजह सामने आ रही है. अगले साल अमेरिका की इकॉनमी मंदी के चपेट में आ सकती है. इससे कारों की बिक्री पर असर पड़ेगा. मस्क ने कहा था कि 2023 में अमेरिका की इकॉनमी मंदी में फंस सकती है. इस साल की शुरुआत में कंपनी की वैल्यूएशन एक ट्रिलियन डॉलर के ऊपर पहुंच गई थी. तब इसका वैल्यूएशन दुनिया की 12 सबसे बड़ी ऑटो कंपनियों के कंबाइंड वैल्यूएशन से अधिक था, इसकी सेल्स इनमें से किसी भी कंपनी के मुकाबले कहीं नहीं है.


ये भी पढ़ें - LIC Scheme: इस योजना में हर दिन करें 200 रुपये का इन्वेस्टमेंट, आपको मिलेगा 28 लाख का मोटा फंड