Elon Musk Pay: एलन मस्क के अरबों डॉलर के पैकेज से शेयरहोल्डर नाराज, निवेशकों से की ऐसी अपील
Elon Musk Tesla Package: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के कंपनसेशन पैकेज का मामला 2018 से ही अटका हुआ है. कंपनी का बोर्ड एक बार फिर से शेयरधारकों की मंजूरी की मांग कर रहा है...
दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार एलन मस्क को इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला से मिलने वाले भुगतान पर विवाद समाप्त नहीं हो रहा है. बीते 6 सालों से चला आ रहा विवाद अभी भी थमा नहीं है. अब जबकि कंपनी का मैनेजमेंट नए सिरे से एलन मस्क के पे पैकेज पर मंजूरी का प्रयास कर रहा है, कंपनी के शेयरधारकों का एक समूह खुलकर पैकेज के विरोध में खड़ा हो गया है.
इन शेयरधारकों ने किया विरोध
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, शेयरधारकों का जो समूह एलन मस्क के प्रस्तावित पैकेज का विरोध कर रहा है, उसमें न्यूयॉर्क सिटी कॉम्पट्रॉलर ब्रैड लेंडर, एसओसी इन्वेस्टमेंट ग्रुप और अमलगमेटेड बैंक शामिल हैं. इस समूह ने कंपनी के सभी निवेशकों (शेयरधारकों) को संबोधित करते हुए एक लेटर लिखा है, जिसमें टेस्ला सीईओ के अरबों डॉलर के प्रस्तावित पे पैकेज के खिलाफ वोट करने की अपील की गई है.
टेस्ला के मैनेजमेंट का प्रयास
इससे पहले पिछले महीने टेस्ला के चेयरमैन रॉबिन डेनहोल्म ने इस बारे में शेयरहोल्डर्स को संबोधित करते हुए एक लेटर लिखा था. डेनहोल्म ने एलन मस्क को टेस्ला का सबसे महत्वपूर्ण कर्मचारी बताते हुए कहा था कि विवादों के चलते टेस्ला के सबसे महत्वपूर्ण कर्मचारी एलन मस्क को 6 सालों से उनके काम के बदले कोई मेहनताना नहीं मिला है, जबकि मस्क ने इन सालों में कंपनी और कंपनी के शेयरधारकों के लिए शानदार वैल्यू क्रिएट किया है. उन्होंने शेयरधारकों से मस्क के पैकेज के पक्ष में वोट करने की अपील की.
एलन मस्क कर रहे हैं ये डिमांड
टेस्ला में एलन मस्क के पास अभी करीब 13 फीसदी हिस्सेदारी है. एलन मस्क टेस्ला में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की मांग करते आ रहे हैं. उन्होंने कई मौकों पर कहा है कि अगर उन्हें टेस्ला में कम से कम 25 फीसदी हिस्सेदारी नहीं मिलती है तो वह ईवी के बजाय आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और रोबोटिक्स आदि पर काम करना पसंद करेंगे.
टेस्ला के सामने आईं कई चुनौतियां
टेस्ला अभी कई चुनौतियों का सामना कर रही है. कुछ महीने पहले तक बिक्री के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कंपनी रही टेस्ला को अब इस पायदान का नुकसान हो चुका है. चीनी ईवी कंपनी बीवाईडी ने उसे बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया है. टेस्ला को कई अन्य नई चीनी ईवी कंपनियों से बाजार हिस्सेदारी का नुकसान हो रहा है. ऐसे में टेस्ला जल्द से जल्द एलन मस्क के पे पैकेज से जुड़े सालों पुराने विवाद को समाप्त करना चाहती है.
अगले महीने होगी सालाना आम बैठक
विवाद को समाप्त करने के लिए मैनेजमेंट ने टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क के लिए 56 बिलियन डॉलर के भारी-भरकम पे पैकेज का प्रस्ताव तैयार किया है. कंपनी ने 2018 में ही पैकेज तैयार कर लिया था, लेकिन उसे अब तक मंजूरी नहीं मिल पाई है. अब कंपनी के बोर्ड का प्रयास है कि उस प्रस्ताव को शेयरधारकों की मंजूरी मिल जाए. टेस्ला के शेयरधारकों की सालाना आम बैठक 13 जून से शुरू होने वाली है.
ये भी पढ़ें: इस तरह चमकी चांदी कि फीकी पड़ गई सोना-शेयर-बिटकॉइन की रौनक