Tesla Factory In India: इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता टेस्ला की भारत में एंट्री की जोरदार कोशिशें चल रही हैं. खबर आई है कि टेस्ला की भारत सरकार के साथ चर्चा चल रही है जिसके तहत वो भारत में एक लोकल फैक्ट्री लगाने पर अनुमति चाहती है. टेस्ला के इस स्ट्रेटेजिक कदम के पीछे कंपनी की मंशा है कि वो भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल की मैन्यूफैक्चरिंग कर सके और उन्हें अफोर्डेबल कीमतों पर मुहैया करा सके.


भारत के उभरते हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट को मिलेगा बूस्ट


टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक सरकारी सूत्रों ने ये कहा है. टेस्ला की दरअसल भारत में 5 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने की योजना है जिनकी कीमत 20 लाख रुपये से शुरू हो सकेगी. अगर ये योजना पूरी होती है तो ये भारत के उभरते हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट को काफी बूस्ट दे सकती है. लोकल प्रोडक्शन के जरिए टेस्ला का लक्ष्य है कि कारों का उत्पादन अफोर्डेबल प्राइस पर हो सके, जिससे भारत के चमकीले ईवी मार्केट में एंट्री को ठीक से भुनाया जा सके और इसमें ऊंची सेल्स को हासिल किया जा सके.


टेस्ला को भारत में प्लांट लगाने के लिए मंजूरी मिलने की उम्मीद


मई 2023 में टेस्ला ने भारत में अपनी फैक्ट्री लगाने की योजना में रुचि दिखाई थी. वहीं टीओआई की खबर के मुताबिक कंपनी की इस फैसिलिटी को एक्सपोर्ट बेस के आधार पर यूटिलाइज करने की योजना है. ये ठीक वैसा ही होगा जैसे इसके ऑपरेशन्स चीन में चल रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक ये भी खबर मिली है कि टेस्ला कंपनी ने भरोसा जताया है कि उसके इस महत्वाकांक्षी प्लान के तहत उसको पॉजिटिव जवाब मिलेगा. लोकल मैन्यूफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट्स का ध्यान रखने के चलते कंपनी को ऐसा होने का अनुमान है. इस लोकल मैन्यूफैक्चरिंग बेस के जरिए टेस्ला और भारत दोनों को फायदा मिलेगा.


जानिए टेस्ला और भारत के लिए कैसे फायदेमंद हो सकता है सौदा


टेस्ला के लिए ये दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते मार्केट में हिस्सा पाने की कोशिश है जिसमें ईवी के लिए लगातार डिमांड बढ़ रही है. जबकि ठीक इसी तरह भारत के लिए ये देश को ग्लोबल मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाने की दिशा में एक नए कदम को दिखाएगा.


ये भी पढ़ें


Gold Silver Rate: सोना-चांदी के दाम उछले, जानें दिल्ली, मुंबई, पटना, जयपुर सहित अपने शहर के लेटेस्ट रेट्स