भारत में इलेक्ट्रिक कार के मार्केट पर नजर
देश में टेस्ला का आना प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से इलेक्ट्रिक कार को बढ़ावा देने की नीतियों के मद्देनजर काफी अहम साबित हो सकता है. देश में इलेक्ट्रिक कार मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा तो मिल रहा है लेकिन इसके लिए अभी जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं है. देश का कार बाजार कोरोना संक्रमण की वजह से बुरी तरह प्रभावित है.
घरेलू कार मैन्यूफैक्चरर्स सरकार से राहत पैकेज और टैक्स छूट की मांग कर रहे हैं. कंपनियों का कहना है कि भारत में कार मैन्यूफैक्चरर्स को काफी ज्यादा टैक्स का सामना कर रहा है, लेकिन घरेलू मार्केट उनके लिए मुफीद साबित नहीं हो रहा है. इसके अलावा देश पेट्रोल, डीजल और सीएनजी की बढ़ी हुई कीमतों की वजह से कार की बिक्री घटी है.इस बीच, टेस्ला ने शुक्रवार को कहा कि वह तीसरी तिमाही में 1,39,300 इलेक्ट्रिक कार डिस्पैच की है, यह अब तक का सबसे अच्छा रिकार्ड है. हालांकि पिछले दिनों इसके शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.
Zomato और Swiggy को गूगल ने भेजा प्ले स्टोर नियमों के उल्लंघन का नोटिस, जानें पूरा मामला
2018-19 के लिए जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की डेडलाइन अब हुई 30 अक्टूबर