Thailand King Maha Vajiralongkorn Lifestyle: दुनिया के सबसे अमीर राजा, जिसके पास सिर्फ बेशुमार दौलत ही नहीं बल्कि बड़ी संख्या में एयरक्राफ्ट और सैकड़ों लग्जरी गाड़ियां हैं. इस राजा का नाम किंग महा वजिरालोंगकोर्न है. हालांकि इन्हें थाईलैंड के किंग रामा X के नाम से भी जाना जाता है. थाईलैंड के राजा बनने के बाद ये दुनिया के सबसे अमीर राजा की लिस्ट में शुमार हुए थे. इनके पास हीरे और रत्नों का भी शानदार कलेक्शन है.
बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, किंग राम की नेटवर्थ 3.2 लाख करोड़ रुपये है. किंग रामा की ज्यादातर संपत्ति क्राउन प्रॉपर्टी ब्यूरो में रखी गई है. राजा के पास हजारों एकड़ की जमीन है, जिसपर ज्यादातर कंपनियां बनी हुई हैं. वहीं कुछ जमीनों पर किराएदार भी रहते हैं.
16 हजार एकड़ से ज्यादा की जमीन
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, थाईलैंड के राजा के पास 6,560 हेक्टेयर (16,210 एकड़) की जमीन है. इसमें देश भर में 40,000 किराये के एग्रीमेंट हुए हैं. इसका मतलब है कि इस एग्रीमेंट के तहत जमीन पर कई कंपनियां संचालित हैं. सिर्फ राजधानी की बात करें तो यहां 17,000 किराएदार हैं. ये सभी प्रॉपर्टी क्राउन प्रॉपर्टी ब्यूरो के तहत है, जिसे राजा ने 2017 में अपने नियंत्रण में रखा था और राजा के निजी सचिव एयर चीफ मार्शल सैटिटपोंग सुकविमोल को 2017 में क्राउन प्रॉपर्टी ब्यूरो का अध्यक्ष नियुक्त किया था. सिर्फ बैंकॉक में क्राउन प्रॉपर्टी ब्यूरों के पास 1,328 हेक्टेयर की जमीन है, जिसमें कुछ व्यापारिक जिले के केंद्र में प्रमुख अचल संपत्ति है.
राजा के पास दुनिया का दुर्लभ हीरा
थाईलैंड के मुकुट रत्नों में 545.67 कैरेट का भूरा गोल्डन जुबली हीरा जड़ा हुआ है, जो दुनिया का दुलर्भ हीरा माना जाता है. ज्वेलरी वेबसाइट द डायमंड अथॉरिटी ने इसकी कीमत 12 मिलियन डॉलर तक आंकी है. राजा को पांच शाही उपकरण भी भेंट किए गए थे, जिसमें 7.3 किलोग्राम के सोने का मुकुट भी शामिल है. यह रत्नों से जड़ा हुआ है और इसमें भारत के कोलकाता का एक बड़ा हीरा भी है. इसके अलावा, इनके खजानें में भी रत्न और सोना भरपूर है.
38 एयरक्राफ्ट के साथ कई हेलीकॉप्टर, लग्जरी कारें
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि राजा के पास कुल 38 विमान हैं. इसके साथ ही कई हेलीकॉप्टर भी हैं. इसमें चार बोइंग और तीन एयरबस वाणिज्यिक विमान, तीन सुखोई सुपरजेट 100, चार नॉर्थ्रॉप एफ5-ई हल्के लड़ाकू जेट और 21 हेलीकॉप्टर शामिल हैं. एफटी के पास शेयर किए गए डॉक्यूमेंट के मुताबिक, इसके रखरखाव और ईंधन लागत लगभग 64 मिलियन डॉलर (5,26 करोड़ रुपये) है. बिजनेस इनसाइडर के मुताबिक, राज परिवार के पास एस्कॉर्ट में यूज होने वाली 300 लग्जरी कारों का कलेक्शन है.
इस राजा ने की चार शादियां
किंग रामा X ने चार शादियां अभी तक की हैं. उनकी पहली शादी 1977 में चचेरी बहन राजकुमारी सोमसावली कितियाकारा से हुई थी. वहीं 16 साल बाद किंग ने थाई फिल्मों की एक्ट्रेस सुजारिन विवाचरावोंसे से शादी की, पर दो साल में तलाक हो गया. वहीं दो शादियां और की, जिसमें एक राज्याभिषेक से कुछ दिन पहले की गई थी.
ये भी पढ़ें
Sonu Sood Birthday: सिर्फ 5000 लेकर पहुंच गया मुंबई, आज करोड़ों का मालिक है ये ‘मजबूरों का मसीहा’!