Reliance AGM 2023: आ गई सबसे बड़े कॉरपोरेट इवेंट की तारीख, IPO से लेकर 5G तक, ये बड़े ऐलान कर सकते हैं अंबानी!
RIL AGM 2023 on August 28: रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी है. इस कारण कंपनी की सालाना आम बैठक यानी एजीएम की भूमिका काफी बढ़ जाती है...
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना आम बैठक यानी एजीएम की तारीख नजदीक आ गई है. इसके साथ ही निवेशकों और बाजार विश्लेषकों का लंबा इंतजार समाप्त होने वाला है. रिलायंस इंडस्ट्रीज चूंकि भारतीय बाजार की सबसे बड़ी कंपनी है, स्वाभाविक है कि इसकी एजीएम का हर किसी को इंतजार रहता है. हालांकि बीते कुछ सालों में इस सबसे बड़े कॉरपोरेट इवेंट का महत्व और भी बढ़ गया है, क्योंकि हर बार एजीएम में कुछ ऐसे बड़े ऐलान होते हैं, जिनसे आम लोगों पर भी प्रत्यक्ष या परोक्ष तौर पर असर होता है.
रिलायंस की 46वीं सालाना आम बैठक
इस बार रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम सोमवार 28 अगस्त को होने जा रही है. यह बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी पर सबसे ज्यादा असर डालने वाली कंपनी की 46वीं एजीएम है. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बीते सालों में एक स्टैंडर्ड सेट किया है कि वह अपनी एजीएम में आने वाले एक साल के लिए कारोबारी रणनीति की जानकारी देती है. तेल से लेकर टेलीकॉम और रिटेल से लेकर फाइनेंस तक विभिन्न सेक्टरों में पसरे कारोबारी साम्राज्य को संभालने वाली कंपनी अपना पूरा खाका एजीएम में परोसा करती है.
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज पर ऐलान
इस बार की एजीएम इस लिहाज से भी खास होने वाली है कि इसमें आईपीओ को लेकर बड़े ऐलान हो सकते हैं. हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी फाइनेंशियल सर्विस यूनिट को डिमर्ज किया है. उसे अब जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का नाम दिया गया है. बाजार को अनुमान है कि यह कंपनी फाइनेंस के सेक्टर में कुछ वैसा ही असर डाल सकती है, जैसा रिलायंस जियो ने टेलीकॉम सेक्टर में किया है. यही कारण है कि एजीएम में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के फंडामेंटल्स और प्रोडक्ट ऑफरिंग को लेकर ऐलान की उम्मीद की जा रही है.
बाजार में आ सकते हैं ये तीन आईपीओ
रिलायंस इंडस्ट्रीज अभी इस यूनिट को डिमर्ज करने के बाद बाजार में इसे स्टैंडअलोन रूप में लेकर आ सकती है. एजीएम में इस बारे में भी जानकारी मिल सकती है कि क्या जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का आईपीओ निकट-भविष्य में आने वाला है. उसके अलावा बाजार के विश्लेषक व निवेशक रिलायंस जियो के आईपीओ और फ्यूवर रिटेल के आईपीओ को लेकर भी ऐलान करने की उम्मीद लगाए बैठे हैं.
कितना सस्ता होगा सस्ता 5जी फोन
इस एजीएम में आम लोगों के लिए काम की बात 5जी से जुड़ी हो सकती है. रिलायंस जियो अफोर्डेबल 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. रिलायंस का सस्ता 5जी फोन कितना सस्ता होगा, एजीएम में इस बारे में साफ-साफ पता चल सकता है. इसके अलावा रिलायंस जियो के 5जी टैरिफ प्लान के बारे में भी कुछ ऐलान संभव है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के एजीएम में सस्ते 5जी प्लान भी पेश किए जा सकते हैं.
सक्सेशन प्लान पर हो सकता है ऐलान
वहीं बहुत सारे एनालिस्ट देश की सबसे बड़ी कंपनी में सक्सेशन को लेकर संकेत मिलने का भी अनुमान लगा रहे हैं. मुकेश अंबानी सालों से अगली पीढ़ी को धीरे-धीरे कारोबार की अग्रिम कतार में लाने में लगे हुए हैं. इसके लिए दोनों बेटों अनंत और आकाश अंबानी व बेटी ईशा अंबानी को लगातार लीडरशिप की भूमिकाएं दी गई हैं. बताया जाता है कि मुकेश अंबानी ने सक्सेशन का पूरा खाका तैयार कर लिया है. इस बारे में हो सकता है कि एजीएम में कुछ साफ संकेत दिए जाएं.
ये भी पढ़ें: 5 सप्ताह से बाजार में जारी है गिरावट, जानें कब तक है राहत मिलने की उम्मीद