नई दिल्लीः निवेश करना हमेशा से ही कारगर होता है. यदि आप बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए सोच रहे हैं तो आपको अभी से ही उनके नाम का निवेश कर देना चाहिए. जी हां, बच्चों के लिए निवेश करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. जानिए क्या.
निवेश योजना बनाएं- बच्चों के लिए निवेश के दौरान योजना बनाएं. जैसे बच्चे के 18 साल तक होने के लिए निवेश, शादी के लिए निवेश, पढ़ाई के लिए निवेश और बच्चे के जीवन के अहम समय के लिए निवेश. इन सभी निवेशों का कैलकुलेट करके अलग-अलग वर्ष के हिसाब से निवेश करना शुरू करें.
मैच्योरिटी डेट का ध्यान रखें- निवेश करते हुए ध्यान रखें कि मैच्योरिटी डेट क्या है. आप पैसा किन कंडीशंस में निकाल सकते हैं. मैच्योरिटी डेट में किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी.
इन जगहों पर करें निवेश - हमेशा एक ही जगह निवेश ना करें. आप एफडी, आरडी, इक्विटी म्यूचुअल फंड्स और सिप में भी पैसा निवेश कर सकते हैं. इससे आपको अलग-अलग जगह से रिटर्न मिलेगी और जरूरत के हिसाब से आप इसका इस्तेमाल कर पाएंगे.
नियमित रहें- यदि आपने निवेश कर दिया है तो इस बात का खास ख्याल रखें कि निवेश लॉन्ग टर्म के लिए हो और आप नियमित रूप से निवेश की निर्धारित तिथी पर रूपया जमा करवा सकें. ये भी सुनिश्चित करें कि आप छोटी-छोटी जरूरतों पर इस पैसे को ना निकालें.
तालिका बनाएं- आपने जहां भी जितना निवेश किया है. उसका पूरा हिसाब मेंटन करके रखें. आप पूरे कैलकुलेशन का रिकॉर्ड अपने पास रखें. इससे समय आने पर आपको समस्या नहीं होगा.
ये खबर एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.