Facebook Jobs In India : देश ओर दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्म (Social Media Platform) फेसबुक पर आर्थिक मंदी का असर देखने को मिल रहा है. आपको बता दे कि फेसबुक (Facebook) और इंस्‍टाग्राम (Instagram) की पेरेंट कंपनी मेटा (Meta) की तिमाही आय में गिरावट आई है, जिसका असर अब कर्मचारियों की भर्ती पर पड़ने वाला है. 


Mark Zuckerberg ने दी जानकारी 
कंपनी मेटा (Meta) के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg CEO) ने जानकारी दी है कि ''हम मंदी के दौर में आ गए हैं और इसका असर डिजिटल एडवरटाइजिंग बिजनेस (Digital Advertising Business) पर हुआ है. इसलिए मेटा अब खर्च घटाने पर ध्‍यान दे रही है और अगले साल कंपनी कर्मचारियों की भर्ती की गति को धीमा कर देगी.


30 फीसदी कम होगी भर्ती 
27 जुलाई को मेटा ने अपनी तिमाही परिणाम घोषित किए थे. आपको बता दे कि दूसरी तिमाही में पिछले साल इसी तिमाही के मुकाबले रेवेन्‍यू 1 फीसदी घटकर 28.8 बिलियन डॉलर रह गया है. पिछले साल की समान तिमाही में रेवेन्‍यू 29.1 बिलियन डॉलर था. मेटा ने मई में भी कर्मचारियों की संख्‍या घटाने के संकेत दिए थे. मार्क जुकरबर्ग ने जुलाई के शुरुआत में मेटा कर्मचारियों को संकेत दिए थे कि इस साल कंपनी 30 फीसदी कम इंजीनियर भर्ती होगी.


मंदी का सीधा असर
मार्क जुकरबर्ग ने मेटा की अर्निंग कान्फ्रेंस कॉल को संबोधित करते हुए कहा कि इतिहास में पहली बार मेटा के रेवेन्‍यू में गिरावट आई है. ऐसा डिजिटल एडवरटाइजिंग स्‍पेस (Digital Advertising Space) के सिकुड़ने से हुआ है. उन्होंने कहा कि “कंपनी अगले साल 2023 तक लगातार कर्मचारियों की संख्‍या में कमी करेगी. मेटा की कई टीमें छोटी होंगी, ताकि उनकी ऊर्जा का इस्‍तेमाल अन्‍य जगहों पर किया जा सके. वे कंपनी के लीडर्स को टीमों को डबल करने, रिकंस्‍ट्रक्‍ट करने की छूट देना चाहते हैं.


इस बार ज्‍यादा होगा असर 
जुकरबर्ग ने कहा कि अगली कुछ तिमाहियों में कंपनी के कर्मचारियों की संख्‍या स्थिर रहेगी, क्‍योंकि इस साल हमने बहुत से कर्मचारियों को नौकरी पर रखा है. लेकिन भर्ती प्रक्रिया को आगे धीमा किया जाएगा. मंदी का यह दौर कितना लंबा और कितना गहरा होगा, इसकी भविष्‍यवाणी नहीं की जा सकती है. लेकिन, इतना जरूर है कि पिछली तिमाही से इसका ज्‍यादा असर आगे होगा.


ये भी पढ़ें


Zomato Share Price: जोमैटो के शेयर में आ सकती है और गिरावट? जानें किसने की ये भविष्यवाणी


Adani Capital IPO Update: अडानी समूह की एक और कंपनी शेयर बाजार में लिस्टिंग की तैयारी में, अडानी कैपिटल का आ सकता है IPO