30 जून की रात को होगा GST का ऑफिशियल लॉन्चः 1 जुलाई को होगा कार्यक्रम
![30 जून की रात को होगा GST का ऑफिशियल लॉन्चः 1 जुलाई को होगा कार्यक्रम The Official Launch Of The Gst Will Take Place On The Midnight Of 30th June Says Fm Arun Jaitley 30 जून की रात को होगा GST का ऑफिशियल लॉन्चः 1 जुलाई को होगा कार्यक्रम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/06/14063028/arun-gst1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः पूरे देश को एक टैक्स सिस्टम में बांधने वाली व्यवस्था जीएसटी के 1 जुलाई से लागू होने की तैयारियों पूरी हो रही हैं. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा है कि 30 जून की रात को राजधानी दिल्ली में GST का ऑफिशियल लॉन्च होगा. इसके बाद 1 जुलाई को एक खास कार्यक्रम में जीएसटी लागू होने की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी. 1 जुलाई को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में GST के लागू होने से जुड़े दूसरे जरूरी ऐलान भी किए जा सकते हैं.
The official launch of the #GST will take place on the midnight of 30th and 1st at a function in Delhi: FM Arun Jaitley. pic.twitter.com/LzLLMxQu47
— ANI (@ANI_news) June 18, 2017ASSOCHAM ने की है GST को टालने की मांग
वस्तु एवं सेवा कर-गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) के लागू होने में 2 हफ्ते से भी कम वक्त बचा है. 1 जुलाई से सरकार जीएसटी को लागू करने की तैयारी में है. हालांकि, हालांकि इंडस्ट्री संगठन एसोचैम ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को एक पत्र लिखकर जीएसटी को टालने की मांग की है. एसोचैम ने लिखा है कि आईटी नेटवर्क के तैयार न होने की वजह से टैक्सपेयर्स को जीएसटी से जुड़ने में परेशानियां होंगी. शनिवार को उद्योग संगठन एसोचैम ने दो टूक कहा कि नए टैक्स सिस्टम के लिए जरूरी होमवर्क अभी भी पूरा नहीं हुआ है. आईटी नेटवर्क जीएसटी आने के बाद ठीक तरीके से काम कर पाएगा या नहीं इन सवालों का सही जवाब सरकार नहीं दे पा रही है तो जीएसटी की तारीख आगे बढ़ा देनी चाहिए.
इससे पहले बीते मंगलवार को केंद्र सरकार ने साफ कह दिया था कि जीएसटी 1 जुलाई से ही लागू होगा. इसके अलावा सरकार ने उन अफवाहों पर भी ध्यान न देने को कहा है जिनमें कहा जा रहा है कि जीएसटी टैक्स व्यवस्था को 1 सितंबर तक के लिए टाला जा सकता है.
#GST on restaurants in these hotels will be at par with other air-conditioned restaurants (18%): FM Arun Jaitley pic.twitter.com/UbXluOozgD
— ANI (@ANI_news) June 18, 2017GST से जुड़ी और काम की खबरें यहां पढ़ें
GST के इन ऑफर्स को जाना आपने? आधे दाम में चीजें खरीदने का सुनहरा मौका क्यों मिल रही है जीएसटी से पहले सामान पर भारी छूटः जानें पूरी वजह क्या सही रहेगा जीएसटी से पहले कार खरीदने का फैसला ? जीएसटी लागू होने से पहले कपड़े और कारों पर बंपर छूट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)