मुंबईः विदेशों में डॉलर के कमजोर होने और शेयर बाजार में सतत विदेशी निवेश के बीच इंटरबैंक फॉरन एक्सचेंज मार्केट में बुधवार को रुपया पांच पैसे की तेजी के साथ 73.58 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ. बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार की मजबूती से रुपये के प्रति निवेशकों की धारणा में सुधार आया.


इंटरबैंक फॉरन एक्सचेंज मार्केट में सुबह रुपया, प्रति डालर 73.49 पर खुला. कारोबार के दौरान यह 73.48 के दिन के उच्च स्तर और 73.60 रुपये प्रति डालर के न्यूनतम स्तर को छूने के बाद अंत में पिछले दिन के बंद भाव के मुकाबले पांच पैसे की तेजी के साथ 73.58 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. मंगलवार को विनिमय दर आठ पैसे घटकर 73.63 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई थी.


इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.35 प्रतिशत घटकर 90.15 रह गया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 403.29 अंक की तेजी के साथ 46,666.46 अंक पर बंद हुआ.


शेयर बाजारों के आंकड़ों के अनुसार विदेशी निवेशकों ने बुधवार को 1,981.77 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड वायदा 0.26 प्रतिशत बढ़कर 50.89 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था.


इसे भी पढ़ेंः
Baba Ram Singh Suicide: किसानों के समर्थन में संत बाबा राम सिंह ने की खुदकुशी, राहुल बोले- मोदी सरकार की क्रूरता हर हद पार कर चुकी है


किसानों के प्रदर्शन के समर्थन में सिंघु बॉर्डर पर संत बाबा राम सिंह ने गोली मारकर की खुदकुशी