Share Market: 3 दिनों की गिरावट के बाद शुक्रवार को बाजार में मंदी का दौर थमता नजर आया. इसने पिछले कारोबारी सत्र की गिरावट की काफी हद तक रिकवरी कर ली. आईटी, पावर और रियल्टी से जुड़े शेयरों ने मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार को सपोर्ट किया. कारोबार के अंत में सेसेंक्स 767 अंक यानी 1.28 पर्सेंट की बढ़त के साथ 60,686 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 229 अंक यानी 1.28 पर्सेंट की मजबूती के साथ 18102 के स्तर पर बंद हुआ. इस पूरे हफ्ते बाजार की चाल पर नजर डालें तो बीएसई सेसेंक्स और निफ्टी 50 में करीब 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है.


ये हो रणनीति


Geojit Financial Services का कहना है कि इस हफ्ते के दौरान बाजार ने जो बढ़त गवांई थी वो शुक्रवार को फिर से हासिल होती दिखी. निवेशकों के मन में महंगाई की चिंता कम होती नजर आ रही है और उनका फोकस अब अच्छे कंपनी नतीजों, इकोनॉमी रिकवरी और मजबूत घरेलू आकंड़ो पर है.


ऐसी रहेगी आगे की चाल


निफ्टी ने आज डेली स्केल पर एक बुलिश कैंडल बनाया और पिछले 2 कारोबारी सत्रों के अपने लोअर हाईज और लोअर लो को नकार दिया. दूसरी सबसे अच्छी चीज ये रही कि निफ्टी ने वीकली स्कैल पर लॉन्ग लोअर सैंडों के साथ एक छोटे आकार का बुलिश कैंडल बनाया है. इससे साफ संकेत मिलते है कि ऊपरी स्तर पर मुनाफावसूली के बावजूद हर गिरावट पर खरीदारी की जा रही है.


Motilal Oswal का कहना है कि अब निफ्टी को 18350-18250 के जोन में जाने के लिए 18000 के ऊपर टिके रहना होगा. वहीं नीचे की तरफ इसका सपोर्ट जोन ऊपर खिसककर 17,900 और 17777 के करीब आ गया है.


Choice Broking का कहना है कि निफ्टी को 50DMA का सपोर्ट भी है जो इसमें मजबूती का संकेत दे रहा है. निफ्टी ने फॉलिंग ट्रेड लाइन का ब्रेकआउट दिया है ये भी मजबूती का संकेत है. साथ ही दूसरे टेक्निकल इंडिकेटर भी अगले कारोबारी सत्रों में निफ्टी के लिए मजबूती के संकेत दे रहे है. वर्तमान में निफ्टी के लिए 17900 पर सपोर्ट नजर आ रहा है जबकि 18,250 के स्तर पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है.


ये भी पढ़ें


Indigo का खास ऑफर, सिर्फ 1400 रुपये में करें लेह, जम्मू समेत इन सभी शहरों में सफर


Wedding bells: शादियों के सीजन से पहले बाजारों में रौनक, तेजी से हो रही होटलों की बुकिंग, करोड़ों का होगा कारोबार!