नई दिल्लीः शेयर मार्केट में पैसा लगाने में बेशक बहुत रिस्क होता है लेकिन अगर सही शेयर पर पैसा लगाया तो आप मालामाल हो सकते हैं. चलिए जानते हैं इस साल वो कौन से शेयर हैं जो टॉप पर रहे और लोगों को अच्छा खासा रिटर्न मिला.


इस साल शेयर मार्केट में रिकॉर्ड तोड़ उतार-चढ़ाव आए, कहीं रिकॉर्ड पार हुए तो कहीं भारी गिरावट भी आई. लेकिन हम आपको उन शेयर के बारे में बता रहे हैं जहां उम्मीद से बढ़कर लोगों को फायदा हुआ.




  • मण्णापुरम फाइनेंस ने इस साल 88 रूपए से शुरू होकर 175 रूपए तक का रिकॉर्ड बनाया. इस शेयर ने 93.6 फीसदी का रिटर्न दिया.

  • केमिकल मैन्युफैक्चररिंग कंपनी पीआई इंडस्ट्रीज के शेयर साल के शुरू में 815 से लेकर अंत तक 1529.95 रूपए तक पहुंच गए. इस शेयर ने भी 83.3 फीसदी का रिटर्न दिया.

  • प्रॉपर्टी डेवलपमेंट कंपनी प्रेस्टीज ग्रुप के शेयर 230 से बढ़कर 360 तक पहुंच गए और इसने लोगों को 75 फीसदी तक का रिटर्न दिया.

  • नेचुरल गैस डिस्ट्रिब्यूटर गुजरात गैस इस साल 135 रूपए से 230 तक पहुंचकर लोगों को 70 फीसदी का रिटर्न दिया.

  • बलरामपुर चीनी मिल्स कंपनी के शेयर इस साल 104 रूपए से बढ़कर 173 रूपए हो गए. ऐसे में लोगों को इस शेयर से 68 फीसदी का रिटर्न मिला.

  • बजाज फाइनेंस के शेयर इस साल 2641 रूपए से बढ़कर 4050 रूपए हो गए. इस कंपनी के शेयर्स से लोगों को 55 फीसदी का रिटर्न मिला.

  • वहीं टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल के शेयर 287 रूपए से बढ़कर 440 रूपए हो गए. कंपनी के शेयर से 53 फीसदी का रिटर्न मिला.

  • आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 360 रूपए से बढ़कर 535 रूपए हो गए. ऐसे में लोगों को इस शेयर से 50 फीसदी का रिटर्न मिला.


ये खबर एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.