Gautam Adani: चीन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना की वापसी और ग्लोबल स्तर पर मंदी की आशंका तेज होने के बीच शेयर बाजार (Stock Market) में गिरावट देखने को मिली है. शुक्रवार को निवेशकों को 8.40 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान झेलना पड़ा है. वहीं दूसरी ओर गौतम अडानी (Gautam Adani) को 9.38 अरब डॉलर और मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को 2.71 अरब डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा है.
साल 2022 के दौरान दुनिया के सबसे अमीरों की टॉप 20 लिस्ट में गौतम अडानी समेत 5 अरबपतियों की संपत्ति में इजाफा हुआ है. जबकि 15 अरबपतियों की संपत्ति में इस साल बड़ी गिरावट देखने को मिली है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) में गौतम अडानी की दौलत में इस साल सबसे बड़ी बढ़ोतरी हुई है. बाकी के 4 अरबपतियों की संपत्ति में कम इजाफा हुआ है. आइए जानते हैं टॉप 20 में किसकी कितनी दौलत बढ़ी है.
एलन मस्क की संपत्ति में बड़ी गिरावट
सबसे अधिक गिरावट टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) की संपत्ति में हुई है. इस साल Elon Musk की संपत्ति 132 अरब डॉलर घटी है, जबकि अभी इनकी कुल नेटवर्थ 139 अरब डॉलर है. एक दिन में एलन मस्क को 1.57 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. इसी तरह, दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति Bernard Arnault की संपत्ति इस साल 18.9 अरब डॉलर घटकर 159 अरब डॉलर रह गई है.
जेफ बेजोस और बिल गेट्स की संपत्ति को इतना नुकसान
टॉप 5 अरबपतियों की लिस्ट में शामिल बिल गेट्स और जेफ बेजोस की नेथवर्थ में भी भारी गिरावट हुई है. 4 नंबर पर काबिज बिल गेट्स की संपत्ति 109 अरब डॉलर है, जिसमें इस साल 28.7 अरब डॉलर की गिरावट आई है. इसके अलावा, जेफ बेजोस की संपत्ति में 84.1 अरब डॉलर गिरकर 108 अरब डॉलर पहुंच गई है. हालांकि शुक्रवार को 1.47 अरब डॉलर का मुनाफा होगा.
गौतम अडानी समेत इन पांच लोगों की नेटवर्थ बढ़ी
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के टॉप 20 में इस साल सबसे अधिक मुनाफा गौतम अडानी की संपत्ति में हुआ है. 33.8 अरब डॉलर इनकी नेटवर्थ बढ़कर 110 अबर डॉलर हुई है. इसके बाद, मेक्सिको के अरबपति कार्लोस स्लिम की संपत्ति 3.26 बिलियन डॉलर बढ़ी है और अब इनकी कुल नेटवर्थ 77 बिलियन डॉलर है.
तीसरे नंबर पर यूएस के अरबपति चार्ल्स कोच की संपत्ति में इस साल 6.17 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है और अब इनकी कुल नेटवर्थ 67.4 बिलियन डॉलर है. टॉप 20 के चौथे अरबपति जूलिया फ्लेशर कोच हैं, जिनकी संपत्ति में इस साल बढ़ोतरी हुई है. यूएस के उद्यमी की संपत्ति में इस साल 6.17 अबर डॉलर की बढ़ोतरी हुई है और इनकी कुल नेटवर्थ 67.4 अरब डॉलर है. पांचवें नंबर पर जैकलीन बेजर मार्स की संपत्ति में इस साल 4.28 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है और अब इनकी कुल संपत्ति 55.4 बिलियन डॉलर हो गई है.
यह भी पढ़ें