Forbes List में इस भारतीय महिला खिलाड़ी ने की सबसे अधिक कमाई, टॉप 25 में इकलौती इंडियन प्लेयर
The World’s Highest-Paid Female Athletes 2022: फोर्ब्स की इस लिस्ट में पीवी सिंधु एकमात्र भारतीय महिला खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सालाना इतनी कमाई की है.
![Forbes List में इस भारतीय महिला खिलाड़ी ने की सबसे अधिक कमाई, टॉप 25 में इकलौती इंडियन प्लेयर The World Highest Paid Female Athletes 2022 PV Sindhu is the 12th highest earning female player in the world Forbes List में इस भारतीय महिला खिलाड़ी ने की सबसे अधिक कमाई, टॉप 25 में इकलौती इंडियन प्लेयर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/24/186fcf85e15966a7e1b4a08b47d1c0261671878923352398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The World’s Highest-Paid Female Athletes 2022: भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने खेल के साथ-साथ दौलत के मोर्चे पर एक और मुकाम हासिल किया है. फोर्ब्स ने सालाना कमाई (Forbes annual income List) करने वाले महिला खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है. पीवी सिंधु इस लिस्ट में 12वें पायदान पर हैं. पीवी सिंधु टॉप 25 में एकमात्र भारतीय महिला खिलाड़ी हैं. साल 2022 के दौरान टॉप 10 महिला एथलीटों में से आठ खिलाड़ियों ने 10 मिलियन डॉलर यानी 82.62 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो किसी पिछले साल की तुलना में दोगुना है.
फोर्ब्स की वेबसाइट के अनुसार, यह मुकाम 2008 की रैंकिंग के दौरान सात महिलाओं ने छुआ था. दुनिया की 25 सबसे अधिक वेतन पाने वाली महिला एथलीटों ने 2022 में 285 मिलियन डॉलर की कमाई की. जबकि टॉप 10 की बात करें तो यह 194 मिलियन डॉलर है, जो साल 2021 में 167 मिलियन डॉलर था और इस साल 17 प्रतिशत अधिक है.
दुनिया में टॉप महिला खिलाड़ी कमाई लिस्ट में 51.1 मिलियन डॉलर के साथ जापान की नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) सबसे अधिक कमाई करने वाली महिला खिलाड़ी हैं. इसके बाद सेरेना विलियम्स (Serena Williams) 41.3 मिलियन डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर हैं. इस साल स्ट्रैटोस्फियर सूची में चार नए चेहरे फ्रीस्टाइल स्कीयर, एलीन गु और टेनिस ऐस एम्मा रेडुकानू, इगा स्वेटेक और कोको गौफ हैं.
साल 2022 में पीवी सिंधु की कमाई
वर्ल्ड हाईएस्ट पेड फीमेल एथलीट्स 2022 लिस्ट (worlds highest paid female athletes 2022) के टॉप 25 लिस्ट में भारत की स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु 12वें नंबर पर हैं. पीवी सिंधु की इस साल की कमाई 7.1 मिलियन डॉलर यानी 58.6 करोड़ रुपये है. इन्होंने ऑन फील्ड 82 लाख रुपये की कमाई की है, जबकि ऑफ फील्ड से 57.8 करोड़ रुपये की कमाई की हैं.
दो बार जीत चुकी हैं ओलंपिक में पदक
बैडमिंटन स्टार प्लेयर पीवी सिंधु ने पिछले साल ओलंपिक में कांस्य-पदक जीता था. उससे पहले रियो ओलंपिक में भारत की यह स्टार खिलाड़ी ने रजत पदक अपने नाम कर इतिहास रचा था. साथ ही राष्ट्रमंडल खेलों में महिला एकल में गोल्ड मेडल और अगस्त में मिक्स टीम इवेंट में में रजत पदक जीता था. इसके अलावा, घरेलू मुकाबले में पीवी सिंधु के नाम कई रिकॉर्ड हैं.
यह भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)