CARE रेटिंग की रिपोर्ट: पिछले 2 सालों में देश में रोजगार वृद्धि घटकर 2.8% तक पहुंच गई
रोजगार वृद्धि दर 2017-18 में 3.9 प्रतिशत थी वो अब घटकर 2.8 प्रतिशत तक पहुंच गई है. केयर रेटिंग की ताजा रिपोर्ट में हुआ खुलासा.
नई दिल्ली: केयर रेटिंग्स (CARE Ratings) एजेंसी की ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले दो सालों में रोजगार वृद्धि दर में कमी देखने को मिली है. जो रोजगार दर 2017-18 में 3.9 प्रतिशत थी वो अब घटकर 2.8 प्रतिशत तक पहुंच गई है. इस रिपोर्ट के अनुसार सभी सेक्टर की 1938 कंपनियों की सेल्स आउटपुट वित्त वर्ष 2019 में 69 लाख करोड़ रहा. हालांकि इस सैंपलिंग में एसएमई की भागीदारी कम है.
केयर रेटिंग की रिपोर्ट के अनुसार 2014-15 से 2018-19 के दौरान देश की जीडीपी 7.5 फीसदी की रफ्तार से ग्रोथ की. हालांकि इस दरमियान रोजगार दर सिर्फ 3.3 प्रतिशत की दर से बढ़ी. वहीं 2015-16 में रोजगार की दर 2.5 प्रतिशत रही और 2016-17 में यह 4.1 प्रतिशत थी. रिपोर्ट में बताया गया कि कोर इंडस्ट्रीज में रोजगार दर में नकारात्मक ग्रोथ हुई. आकलन किया गया है कि अर्थव्यवस्था की धीमी रफ्तार और एनपीए के बढ़ते दबाव के चलते इन इंडस्ट्रीज पर नेगेटिव असर हुआ है.
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ऑटोमोबाइल, हेल्थकेयर और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में रोजगार दर 4.8 फीसदी रही है. फाइनैंशल सेक्टर में बैंक्स, एनबीएफसी और इंश्योरेंस सेक्टर में रोजगार के मामले में सकारात्मक बढ़ोतरी देखने को मिली तो वहीं नॉन फाइनैंशल सेक्टर में आईटी और रीटेल सेक्टर में रोजगार दर पॉजिटिव है, जबकि टेलिकॉम, हॉस्पिटैलिटी और रीयल एस्टेट में रोजगार दर में नकारात्मक ग्रोथ हुई है.
रिसर्च में दावा: अगर ज्यादा पैसे कमाती हैं पत्नी, पतियों में बढ़ता है तनाव
महंगाई से मिलेगी राहत: 1.2 लाख टन प्याज आयात करेगी सरकार, अभी दाम 100 के पार
साझी विरासत: संस्कृत के मुस्लिम प्रोफेसर के विवाद के बीच मिलिए अरबी के ब्राह्मण टीचर से