(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ATM Card नहीं है फिर भी निकाल सकते हैं पैसे, यहां जानिए पूरा प्रोसेस
SBI के खाताधारक ATM से बिना कार्ड के सुरक्षित रूप से पैसे निकाल सकते हैं. इस सुविधा के जरिए आप बेहद आसानी से पैसे निकाल सकते हैं.
हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ATM से पैसे निकालने के नियमों में बदलाव किया है. दरअसल, बैंक ग्राहकों को कुछ लिमिटेड ट्रांजेक्शन फ्री देता है. अगर आप ATM से पैसे निकालने की वो फ्री ट्रांजेक्शन लिमिट पार कर देते हैं तो आपको उस पर चार्ज देना पड़ेगा. SBI खाताधारक इस चार्ज से बच सकते हैं. SBI अपने खाताधारकों को कार्ड के बिना कैश निकालने की सुविधा देता है. SBI खाताधारक इस सुविधा के जरिए ATM से बिना कार्ड के सुरक्षित रूप से पैसे निकाल सकते हैं. SBI के YONO ऐप के जरिए डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किए बिना आप ATM से पैसे निकाल सकते हैं. इस सुविधा के जरिए आप बेहद आसानी से पैसे निकाल सकते हैं.
SBI ग्राहक अपने डेबिट कार्ड का उपयोग किए बिना ATM से ऐसे निकाल सकते हैं पैसे 1. सबसे पहले आपको YONO ऐप डाउनलोड करना होगा. 2. अपना इंटरनेट लॉग इन और पासवर्ड के जरिए लॉग इन करें 3. लेन-देन शुरू करने के लिए, 'YONO कैश ऑप्शन' पर जाना होगा 4. अब आप ATM ऑप्शन पर क्लिक करें और जितना पैसा निकालना चाहते हैं उसे दर्ज करें और कंफर्म कर दें 5. SBI आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको योनो कैश ट्रांजेक्शन नंबर भेजेगा 6. यह नंबर चार घंटे तक वैध होता है
ATM पर जाकर ऐसे करें इस्तेमाल 1. पैसे निकालने के लिए SBI एटीएम पर जाना होगा, वहां जाकर ATM स्क्रीन पर Cardless Transaction चुनें और फिर 'YONO Cash' ऑप्शन चुनें 2. इसके बाद YONO कैश ट्रांजेक्शन नंबर दर्ज करें 3. YONO कैश पिन नंबर दर्ज करें और मान्य करें 4. इसके बाद कैश निकल जाएगा
SBI Yono ऐप का इस्तेमाल केवल SBI के ATM पर ही किया जा सकता है. SBI ग्राहक YONO ऐप के जरिए एक बार में न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 10000 रुपये तक निकाल सकते हैं. इसके जरिए एक दिन में अधिकतम दो बार पैसे निकाले जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
री-स्ट्रक्चरिंग स्कीम के तहत 8.40 करोड़ के बैंक लोन की होगी रीकास्टिंग, RBI ने दिए खास निर्देश
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ये लोग नहीं बन सकते लाभार्थी, देखें डिटेल्स