बिटकॉइन खरीदने वाले हो जाएंगे बर्बाद! क्या सच में कौड़ियों के भाव बिकने वाला है क्रिप्टो, इस एक्सपर्ट ने की डराने वाली बात
बड़े निवेशक और फाइनेंशियल एक्सपर्ट पीटर शिफ (Peter Schiff) ने बिटकॉइन को लेकर एक ऐसी बात बोल दी है कि लोगों के मन में इस क्रिप्टोकरेंसी को लेकर डर बैठ गया है.

दुनियाभर के शेयर मार्केट इन दिनों गिरावट का सामना कर रहे हैं. क्रिप्टोकरेंसी मार्केट भी इस गिरावट से नहीं बची है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की क्रिप्टो स्ट्रेटेजिक रिजर्व की घोषणा के बाद भी बिटकॉइन में उतार-चढ़ाव बना हुआ है.
मौजूदा समय की बात करें तो एक बिटकॉइन की कीमत लगभग 72 लाख रुपये है, जबकि जनवरी में इसकी कीमत 1 लाख डॉलर के पार थी. ऐसे में एक एक्सपर्ट का ये कहना कि आने वाले समय में बिटकॉइन कौड़ियों के भाव चला जाएगा, लोगों को डरा रहा है. चलिए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है और किस एक्सपर्ट ने दुनियाभर के बिटकॉइन निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है.
किसने बिटकॉइन को लेकर की भविष्यवाणी?
बड़े निवेशक और फाइनेंशियल एक्सपर्ट पीटर शिफ (Peter Schiff) ने बिटकॉइन को लेकर एक ऐसी बात बोल दी है कि लोगों के मन में इस क्रिप्टोकरेंसी को लेकर डर बैठ गया है. शिफ का कहना है कि आने वाले समय में बिटकॉइन की कीमत 20 हजार डॉलर तक गिर जाएगी. यानी जो बिटकॉइन कभी एक लाख डॉलर में बिक रहा था, वह 20 हजार डॉलर में बिकने पर मजबूर हो जाएगा.
क्यों गिरेगी बिटकॉइन की कीमत
दरअसल, पीटर शिफ का मानना है कि अमेरिकी टेक कंपनियों के शेयरों में अक्सर तब गिरावट दिखती है, जब नैस्डैक में गिरावट का दौर शुरू होता है. उन्होंने कहा कि नैस्डैक अभी 12 फीसदी तक गिर सकता है. इससे बिटकॉइन की कीमतों पर भारी असर पड़ेगा. इसके अलावा अगर नैस्डैक 20 फीसदी नीचे जाता है तो बिटकॉइन गिरकर 65 हजार डॉलर तक आ जाएगा.
The NASDAQ is down 12%. If this correction turns out to be a bear market, and the correlation where a 12% decline in the NASDAQ equates to a 24% decline in Bitcoin holds, when the NASDAQ is down 20%, Bitcoin will be about $65K.
— Peter Schiff (@PeterSchiff) March 16, 2025
But if the NASDAQ goes into a bear market, history…
80% गिरा था नैस्डैक
अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए शिफ लिखते हैं कि जब डॉट-कॉम बबल फूटा था तब नैस्डैक 80 फीसदी तक गिर गया था. इसके अलावा, 2008 के वित्तीय संकट के दौरान भी नैस्डैक 55 फीसदी तक गिर गया था. जबकि, साल 2020 में जब कोरोना के कारण दुनियाभर के मार्केट गिरे थे, तब नैस्डैक में लगभग 30 फीसदी की गिरावट आई थी. इन गिरावटों का जिक्र करते हुए शिफ कहते हैं कि अगर इनका औसत निकालें तो ये 55 फीसदी होता है और अगर नैस्डैक सिर्फ 40 फीसदी गिर जाता है तो बिटकॉइन की कीमत 20 हजार डॉलर से भी कम हो सकती है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: Uber ने दिया ग्राहकों को झटका...कई गुना ज्यादा किराया देखकर महिला ने कहा- क्या कुत्ता, बिल्ली के साथ सफर लग्जरी है?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

