दुनिया की सैर करना भला कौन नहीं चाहता होगा, लेकिन हर कोई ऐसा कर नहीं पाता है. सभी के साथ अपनी मजबूरियां होती हैं. कहीं नौकरी का बंधन तो कहीं कमाई का संकट. लोगों को दुनिया की सैर करने से रोकने का सबसे बड़ा कारण यही है. लेकिन क्या हो कि आपको दुनिया की सैर करने से ऐसी कमाई हो जाए कि आपको कुछ और करने की जरूरत ही नहीं रहे? यह कोई कल्पना नहीं, बल्कि बदले समय का बदला हुआ सच है.


बदल रही है लोगों की सोच


दरअसल जैसे-जैसे समय बदल रहा है, नई-नई टेक्नोलॉजी आ रही है और उसी हिसाब से लोगों की जीवनशैली बदल रही है. इसका असर करियर विकल्पों के चयन के ऊपर भी हो रहा है. अब हर कोई 9 से 5 की नौकरी नहीं करना चाहता. खासकर नई पीढ़ी को यह बहुत बड़ा बंधन लगता है. ऐसे लोगों को मदद मिल रही है सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्मों के उभार से, जिसने तेजी से उभरते इंफ्लुएंसर मार्केट और इंफ्लुएंसर इकोनॉमी को सामने लाया है.


हम बता रहे हैं 3 विकल्प


अगर आपको भी दुनिया की सैर करना पसंद है और 9 से 5 की सामान्य नौकरी करना बंधन लगता है, तो हम आज आपको करियर के 3 ऐसे विकल्पों के बारे में बता रहे हैं, जो आपकी कमाई की टेंशन को तो दूर करेंगे ही, साथ ही पूरी दुनिया में घूमने का भी मौका मिलेगा. सबसे मजेदार बात है कि आपको दुनिया की सैर करने के लिए ही सैलरी भी मिलेगी.


फ्लाइट अटेंडेंट व पायलट: एविएशन इंडस्ट्री में काफी संभावनाएं हैं. इसमें मोटी सैलरी भी मिलती है. इस इंडस्ट्री की सबसे खास बात यह है कि आपको हर रोज दुनिया के आसमानों को नापने का मौका मिलता है. आप फ्लाइट अटेंडेंट से लेकर पायलट व को-पायलट तक के विकल्पों को आजमा सकते हैं. इस करियर में आपको दुनिया की सैर करते हुए मोटी सैलरी मिलेगी.


ट्रैवल ब्लॉगर: सोशल मीडिया ने इस काम को लोकप्रिय बना दिया है. आप निश्चित ऐसे इंफ्लुएंसर को जानते होंगे, जिसने अपनी ठीक-ठाक नौकरी छोड़ दी और अभी दुनिया की सैर कर रहा है. ऐसे लोग अपने यात्रा के अनुभवों को ब्लॉग या व्लॉग के जरिए दुनिया के साथ साझा करते हैं. इससे उन्हें लाखों लोग फॉलो करने लगते हैं और यहीं से उन्हें इतनी कमाई होने लगती है कि अच्छी-अच्छी नौकरियां बहुत पीछे छूट जाती हैं.


क्रूज शिप क्रू: यात्रा के शौकीनों के लिए यह भी शानदार करियर विकल्प है. क्रूज शिप एक बार यात्रा पर निकलते हैं तो महीनों तक विभिन्न देशों की सैर करते हैं. ऐसे में क्रूज शिप के चालक दल के सदस्यों को भी तमाम उन देशों की सैर करने का मौका मिलता है. इसमें डांसर और सिंगर से लेकर शेफ, फिटनेस इंस्ट्रक्टर और वेटर तक की नौकरियां होती हैं.


ये भी पढ़ें: टैक्स भरने में भी धोनी नंबर-1, जानें संन्यास के बाद कितनी कर लेते हैं कमाई