Multibagger Stock: पिछले एक महीने में टेलीकॉम शेयर्स के साथ-साथ कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और पावर स्टॉक्स को आउटपरफॉर्म करते देखा है. बीएसई टेलीकॉम इंडेक्स 17.06 फीसदी बढ़ा है जबकि बीएसई यूटिलिटीज 14 फीसदी और बीएसई कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में 13 फीसदी तेजी देखी गई. बीएसई आईटी इंडेक्स हालांकि पिछले एक महीने में महज 3.56 फीसदी चढ़ा है, जबकि बीएसई सेंसेक्स अकेले एक महीने में 6 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. साफ है कि पिछले एक महीने में आईटी शेयरों ने बाजार से कमजोर प्रदर्शन किया है. हालांकि इसके बावजूद पिछले एक महीने में तीन ऐसे स्टॉक रहे, जिन्होंने निवेशकों को 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया. जानते हैं इन शेयर्स के बारे में-
- कॉन्टिनेंटल केमिकल्स लिमिटेड (Continental Chemicals Ltd) ने पिछले महीने में इस आईटी स्टॉक ने अपने निवेशकों की सबसे ज्यादा कमाई कराई है. इस स्टॉक ने एक महीने में 177.66% का रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल कर दिया है.
- जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Zen Technologies Ltd) का शेयर भी पिछले महीने में शानदार रिटर्न देने वाले स्टॉक्स में शामिल रहा है. इसने अपने शेयरधारकों को 131.74% का रिटर्न दिया है.
- गोल्डस्टोन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Goldstone Technologies Ltd) ने पिछले महीने में 124.62% का रिटर्न देकर सबको चौंका दिया.
इन तीन आईटी स्टॉक्स के अलावा इन 4 शेयर्स का रिटर्न 50 फीसदी से ज्यादा रहा-
- मेग्री सॉफ्ट लिमिटेड (71.95%)
- इंफ्रोनिक्स सिस्टम्स लिमिटेड (64.18%)
- इंटीग्रा टेलीकम्युनिकेशन एंड सॉफ्टवेयर लिमिटेड (62.35%)
- मेगासॉफ्ट लिमिटेड (62.07%)
- सिक्योरक्लाउड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (61.4%)
- आरपीएसजी वेंचर्स लिमिटेड (52.22%)
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ें: