सीनियर सिटीजंस के हितों की सुरक्षा के लिए एसबीआई, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा विशेष एफडी स्कीम चलाते हैं. इन स्कीम्स के तहत ये बैंक सीनियर सिटीजंस को मौजूदा दरों से अतिरिक्त ब्याज दर प्रदान करते हैं.


बता दें वरिष्ठ नागरिकों के लिए इन स्कीम की शुरुआत कोरोना महामारी के चलते जमा पर ब्याज दरों के तेजी से गिरावट आने के बाद की गई थी. ये स्पेशल एफडी स्कीम 31 मार्च 2021 तक उपलब्ध है.


बैंक ऑफ बड़ौदा




  • बैंक ऑफ बड़ौदा इन जमाओं पर 1 फीसदी (100 आधार अंक) अधिक ब्याज दर का ऑफर देता है

  • स्पेशल एफडी स्कीम (पांच से 10 साल तक) के तहत एफडी करवाने पर ब्याज दर 6.25 फीसदी मिलेगी.


ICICI बैंक




  •  ICICI बैंक इन जमाओं पर 0.80 फीसद अधिक ब्याज दर की पेशकश करता है.

  • गोल्डन ईयर एफडी स्कीम सीनियर सिटिजंस को 6.30 फीसदी सालाना ब्याज दर ऑफर करती है.


HDFC बैंक




  • HDFC बैंक इन जमाओं पर 0.75 फीसदी उच्च ब्याज दर की पेशकश करता है.

  • HDFC सीनियर सिटीजन केयर एफडी के तहत एफडी करवाने पर उस एफडी पर 6.25 फीसदी की दर से ब्याज दर लगेगी.


SBI बैंक




  • एसबीआई स्पेशल एफडी स्कीम में आम लोगों के लिए लागू ब्याज दर से 0.80 फीसद अधिक ब्याज दर वरिष्ठ नागरिकों को मिलती है.

  • वर्तमान में बैंक सामान्य ग्राहकों को पांच साल की एफडी पर 5.4 फीसदी की दर से ब्याज देता है.

  • एसबीआई बैंक में स्पेशल एफडी स्कीम के तहत एफडी करवाने पर ब्याज दर 6.20 फीसदी लगेगी.


यह भी पढ़ें:


5 रुपये में खाना खिलाएगी ममता सरकार, चावल, दाल अंडा समेत थाली में होंगी ये चीज़ें