अक्सर शॉपिंग मॉल या किसी भी जगह आपको किसी बैंक के प्रतिनिधि मिल जाते हैं जो कि आपको मुफ्त क्रेडिट कार्ड का ऑफर देते हैं. बैंक के एजेंट आपको क्रेडिट कार्ड के कई फायदे बताते हैं लेकिन अक्सर आपको क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले सभी चार्ज की जानकारी नहीं देते हैं. अलग-अलग बैंक अलग-अलग तरह के चार्ज क्रेडिट कार्ड पर लगाते हैं जिनकी जानकारी होनी जरूरी है. आज हम आपको बता रहे हैं कि क्रेडिट कार्ड र कितने तरह के चार्ज लगते हैं:-
सालाना चार्ज
- सालाना चार्ज हर बैंक अपने हिसाब से लगाता है.
- कुछ बैंक यह चार्ज नहीं भी लेते हैं.
- कुछ बैंक यह चार्ज तो लेते हैं लेकिन अगर एक लिमिट से ज्यादा आपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया है तो आपसे यह चार्ज नहीं लेते
- बैंक अगर हर हाल में सालाना चार्ज ले रहा है तब उस बैंक कार्ड तभी लें जब आपको बहुत जरुरत हो.
बकाया पर ब्याज
- यह चार्ज उन्हीं पर लगाता है जो समय से क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं भरते हैं
- इस बात का खास ध्यान रखें कि मिनिमम ड्यू का भुगतान भी आपको ब्याज से नहीं बचा सकता
- हमेशा ड्यू डेट तक अपने क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान जरूर करें
कैश निकालने पर चार्ज
- आप अगर क्रेडिट कार्ड से कैश निकालते हैं तो उस पर कैश निकालने के दिन से ही चार्ज लगने लगेगा
- क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने से बचे जब तक सारे रास्ते बंद न हो जाए तब ऐसा न करें
सरचार्ज
- बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर तेल भरवाने पर सरचार्ज लगता है
- बैंक क्रेडिट कार्ड देते समय ही ये साफ कर देते हैं कि सरचार्ज रिफंड होगा
- अधिकतर बैंक एक निश्चित सीमा तक ही सरचार्ज रिफंड देते हैं
- क्रेडिट कार्ड लेने से पहले सरचार्ज के बारे में सारी जानकारी जरूर ले लें
ओवरसीज ट्रांजेक्शन चार्ज
- कई बैंकों का क्रेडिट कार्ड विदेशों में भी इस्तेमाल किया जा सकता है
- अगर आप विदेश में क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि इस पर भारी भरकम ब्याज लगता है
- विदेश यात्रा से पहले बैंक से पता कर लें कि विदेस में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल पर कितना चार्ज लगेगा
यह भी पढ़ें:
सुशील मोदी बोले- पार्टी जो जिम्मेदारी देगी निभाऊंगा, कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता