Fake Return: एप्पल का आईफोन (Apple iPhone) दुनिया के सबसे मशहूर प्रोडक्ट में से एक है. यही वजह है कि नकली आईफोन का भी बड़ा मार्केट पूरी दुनिया में फैला हुआ है. दुनिया के किसी भी प्रोडक्ट की कॉपी तैयार करने में चीन को महारत हासिल है. अब चीन के 5 लोगों ने एप्पल को तगड़ा चूना लगा दिया है. इन लोगों ने एप्पल के लगभग 16000 फर्जी डिवाइस रिटर्न के जरिए कंपनी को वापस कर दिए. इससे आईफोन बनाने वाली कंपनी को लगभग 1.23 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है. 


एप्पल को फर्जी आईफोन, आईपैड और अन्य प्रोडक्ट रिटर्न किए


यूएस अटॉर्नी ऑफिस में फाइल किए गए केस के आधार पर मनी कंट्रोल की रिपोर्ट में बताया गया है कि इन 5 चीनी नागरिकों ने एप्पल को फर्जी आईफोन (iPhone), आईपैड (iPad) और अन्य प्रोडक्ट रिटर्न किए. इस फर्जी रिटर्न की कीमत लगभग 1.23 करोड़ डॉलर (लगभग 102 करोड़ रुपये) है. यूएस अटॉर्नी मार्टिन एस्ट्राडा ने कहा कि इन लोगों ने एप्पल की कस्टमर सर्विस पालिसी का गलत इस्तेमाल किया है. कस्टमर्स का ख्याल रखने वाली कंपनियों के साथ ऐसी धोखाधड़ी नहीं होनी चाहिए. हम ऐसा फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे. 


कैसे किया इन लोगों ने एप्पल के साथ फर्जीवाड़ा


इन फर्जीवाड़ा करने वालों को भेजे गए नकली एप्पल डिवाइस एकदम असली जैसे ही डिजाइन किए गए थे. इनमें असली प्रोडक्ट पर मौजूद होने वाले पहचान नंबर भी थे. इन पहचान नंबर वाले एप्पल के प्रोडक्ट्स का अमेरिका की जनता इस्तेमाल कर रही थी. ये प्रोडक्ट एप्पल की वारंटी, एप्पल केयर और एप्पल एक्सटेंडेड वारंटी के दायरे में आते थे. इसके बाद इन्हीं नकली प्रोडक्ट्स को इन चीनियों द्वारा रिटर्न कर दिया गया. इससे न सिर्फ एप्पल को परेशानी हुई बल्कि असली प्रोडक्ट का इस्तेमाल का रहे अमेरिकी भी परेशानी में पड़ गए. 


इस स्कैम की शुरुआत दिसंबर, 2015 में हुई


एप्पल के कर्मचारियों को इन फर्जी प्रोडक्ट्स को या तो रिप्लेस करना पड़ा या फिर उन्हें सुधारना पड़ा. अटॉर्नी ऑफिस के अनुसार, फर्जीवाड़ा करने वालों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए तगड़ी व्यवस्था की हुई थी. इसके दम पर वह सालों से एप्पल के साथ फर्जीवाड़ा कर रहे थे. इस स्कैम की शुरुआत दिसंबर, 2015 में हुई. इससे एप्पल को काफी हानि हुई है. दोषी पाए जाने पर इन सभी को 20 साल तक की सजा हो सकती है.


ये भी पढ़ें


कैसा रहा था शेयर बाजार, जब आखिरी बार कोई पार्टी निकली थी 400 के पार?