(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bank FD Rate: सीनियर सिटीजन को एफडी पर 8.5 से 9 फीसदी तक का ब्याज दे रहे ये 5 बैंक, जानिए डिटेल
Fixed Deposit : सीनियर सिटीजन को स्माल फाइनेंस बैंकों की ओर से एफडी पर अधिकतम ब्याज दर दी जा रही है. यूनिटी स्माल फाइनेंस बैंक सबसे अधिक 9 फीसदी का ब्याज एफडी पर दे रहा है.
Highest FD Rates: रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों में इजाफे के बाद कई बैंकों ने लोन के साथ ही एफडी के ब्याज में भी इजाफा किया है. प्रमुख बैंकों में एसबीआई, पीएनबी, एचडीएफसी के अलावा स्माल फाइनेंस बैंकों ने अपने फिक्स डिपाॅजिट के ब्याज में बढ़ोतरी की है. इस कारण, बैंक अब आम नागरिकों के लिए 7 फीसदी से अधिक तो सीनियर सिटीजन के लिए 9 फीसदी तक का ब्याज ऑफर कर रहे हैं.
यूनिटी स्माल फाइनेंस बैंक ने फिक्स डिपाॅजिट पर ब्याज बढ़ाया है और अब सीनियर सिटीजन को 9 फीसदी तक का अधिकतम ब्याज दे रहा है. यह किसी भी बैंक की तरह से एफडी पर दिया जाने वाला सबसे अधिक ब्याज दर है. हालांकि इसके अलावा कुछ और स्माल फाइनेंस बैंक हैं, जो 8.5 फीसदी से 9 फीसदी का ब्याज दे रहे हैं. यहां 5 ऐसे बैंक के बारे में जानकारी दी जा रही है, जो सीनियर सिटीजन को फिक्स डिपाॅजिट पर 9 फीसदी तक का ब्याज दे रहे हैं.
यूनिटी स्माल फाइनेंस बैंक
यह बैंक सात दिन से लेकर 10 साल के फिक्स डिपाॅजिट पर आम नागरिकों के लिए 4.50 फीसदी से लेकर 7 फीसदी का ब्याज दे रहा है, जबकि सीनियर सिटीजन के लिए यह बैंक 4.50 परसेंट से लेकर 7.50 फीसदी तक का ब्याज दे रहा है. वहीं यह बैंक 501 दिन वाले टेन्योर पर आम नागरिकों के लिए 8.50 फीसदी और सीनियर सिटीजन के लिए 9 फीसदी का ब्याज दे रहा है.
ESAF स्माल फाइनेंस बैंक
यह स्माल फाइनेंस बैंक अपने सीनियर सिटीजन के कस्टमर के लिए फिक्स डिपाॅजिट पर 7 दिन से लेकर 10 साल के टेन्योर पर 4.50 से लेकर 8.50 फीसदी का ब्याज दे रहा है. स्पेशल एफडी के तहत 999 दिन के टेन्योर पर यह बैंक 8.50 फीसदी सीनियर सिटीजन के लिए और आम नागरिकों के लिए 8 फीसदी का ब्याज दे रहा है.
उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक एफडी
आम नागरिकों के लिए यह बैंक एफडी पर 7 दिन से लेकर 120 माहीने के टेन्योर पर 3.75 प्रतिशत से 6.50 फीसदी तक का ब्याज दे रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन के लिए यह आम नागरिकों से 0.75 फीसदी अधिक ब्याज दे रहा है. इसके अलावा, यह बैंक स्पेशल एफडी के तहत सीनियर सिटीजन को 8.75 प्रतिशत का ब्याज 80 सप्ताह या 560 दिन के टेन्योर पर दे रहा है, जो 5 नवंबर से प्रभावी है.
फिनकेयर स्माल फाइनेंस बैंक
यह बैंक आम नागरिकों से सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी अधिक ब्याज दे रहा है. यह रेट 9 नवंबर 2022 से प्रभावी है और 1000 दिन वाले स्पेशल एफडी पर 8.50 फीसदी का अधिकतम ब्याज दे रहा है.
उत्कर्ष फाइनेंस बैंक
यह बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल के टेन्योर पर 4.75 फीसदी से लेकर अधिकतम 7 फीसदी का ब्याज सीनियर सिटीजन को दे रहा है. हालांकि उत्कर्ष फाइनेंस बैंक 700 दिन वाले स्पेशल एफडी पर अधिकतम 8.50 फीसदी का ब्याज दे रहा है.