Multibagger Stock in India : अगर आप मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) में पैसा लगाते है, तो ये आपके काम की खबर है. आपको बता दे कि भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) साल भर बाद तेजी की राह पर आया है. 5 स्टॉको पर नजर डालें तो सिर्फ 1 साल का रिटर्न दो से चार गुना तक रहा है. इसमें पैसे लगाने वाले व्यक्ति साल भर में मालामाल हो गए है. इस दौरान सेंसेक्स (Sensex) 5.5 फीसदी तो निफ्टी (Nifty) 5 फीसदी चढ़ा है.
साल में हुआ मालामाल
1 साल के आंकड़ों को देखें तो Sensex ने 2,936 अंकों की बढ़त बनाई है. सेंसेक्स के टॉप 30 शेयरों में से 17 का रिटर्न जबरदस्त रहा है. निफ्टी ने भी 815 अंकों की बढ़त बनाई और उसके 50 में से 28 स्टॉक हरे निशान पर रहे हैं. हालांकि, मिडकैप (Midcap) और स्मॉलकैप (Smallcap) में ज्यादा उछाल नहीं दिखी है. मिडकैप इंडेक्स (Midcap Index) पिछले 1 साल में 3 फीसदी की बढ़त बना सका, तो स्मॉलकैप ने 9 फीसदी की गिरावट का सामना किया है.
मिडकैप में 4 गुना रिटर्न
बीते 1 साल में मिडकैप के कुछ स्टॉक ने अपने निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दिया है. इसमें पैसे लगाने वालों को 4 गुना का फायदा मिला है. मिडकैप में सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाला स्टॉक BLS इंटरनेशनल का कुल रिटर्न 282% रहा है. इस स्टॉक में निवेश की गई रकम साल भर में करीब 4 गुना हुई.
स्मॉलकैप में 3 गुना रिटर्न
पिछले साल में छोटी कंपनियों के शेयरों ने दमदार प्रदर्शन किया है. इसमें निवेशकों को 3 गुना से ज्यादा मुनाफा मिला है. स्मॉलकैप में शामिल मिर्जा इंटरनेशनल (Mirza International) के स्टॉक में साल के दौरान 338 फीसदी का इजाफा हुआ है. स्मॉलकैप के एक अन्य शेयर टीडी पावर सिस्टम ने भी 190 फीसदी का रिटर्न दिया. यानी इस स्टॉक्स को खरीदने वाले की रकम करीब तीन गुना बढ़ गई है.
ये भी पढ़े