Share Market Update:  वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को 581 अंक लुढ़क गया. अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा मार्च से नीतिगत दरों को सख्त किये जाने के संकेतों के बीच बाजार में गिरावट रही. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 581.21 अंक यानी एक प्रतिशत लुढ़ककर 57,276.94 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 167.80 अंक यानी 0.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,110.15 अंक पर बंद हुआ.


सेंसेक्स के शेयरों में एचसीएल टेक का शेयर चार प्रतिशत से अधिक लुढ़ककर सर्वाधिक नुकसान में रहा. इसके अलावा टेक महिंद्रा, डॉ. रेड्डीज, विप्रो, टीसीएस, टाइटन और इन्फोसिस के शेयर भी प्रमुख रूप से नुकसान में रहे.


हालांकि इस सब के बीच कुछ शेयर्स ने गुरुवार को भी शानदार प्रदर्शन किया और अच्छा रिटर्न दिया. जानते हैं इनके बारे में:-


सुखजीत स्टार्च



  • यह शेयर गुरुवार को 90 रुपये के स्तर पर खुला और इसका क्लोजिंग प्राइस 424.65 रुपये रहा.

  • इस तरह गुरुवार को इस शेयर ने 99 फीसदी का फायदा कराया है.


टीवी18 ब्रॉडकास्ट



  • यह शेयर गुरुवार को 70 रुपये के स्तर पर खुला और 58.40 रुपये के रेट पर बंद हुआ.

  • इस शेयर ने गुरुवार को 92 फीसदी रिटर्न दिया.


एटम वाल्व



  • यह गुरुवार को 00 रुपये के स्तर पर खुला और शेयर बाजार की बंदी पर इसका रेट 53.95 रुपये हो गया.

  • इस स्टॉक ने निवेशकों को 89 फीसदी का फायदा कराया.


अंबिका अगरबत्ती



  • यह शेयर गुरुवार को 20 रुपये के स्तर पर खुला और इसका क्लोजिंग प्राइस 41.00 रुपये रहा.

  • इस शेयर ने 88 फीसदी का मुनाफा कराया.


जॉइंटेका एजूकेशन



  • यह शेयर आज 30 रुपये के स्तर पर खुला. इसका क्लोजिंग प्राइस रेट 20.70 रुपये रहा.

  • इस शेयर ने 65 फीसदी का फायदा कराया है.


इन शेयर्स का प्रदर्शन भी रहा अच्छा
इनके अलावा एमके ग्लोबल फाइनेंस, थायरोकेयर टेक, पुंज अल्कलाइज, वांता बायोसाइंस, गुजरात अम्बूजा एक्सपोर्ट स्टॉक्स ने भी निवेशकों की अच्छी कमाई कराई.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


यह भी पढ़ें:  


Budget 2022: कोरोना महामारी के चलते बजट तैयार करने से पहले नहीं हुआ वित्त मंत्रालय में हलवा सेरेमनी, कर्मचारियों के बीच बांटी गई मिठाई


Rakesh Jhunjhunwala’s Portfolio: 'बिग बुल' के इस शेयर ने 3 साल में निवेशकों के पैसे को कर दिया तीन गुना, क्या आप लगाएंगे दांव