Dhanteras 2021: धनतेरस के दिन सोना-चांदी खरीदने को शुभ माना गया है. सोने की तुलना में चांदी सस्ती होती है. इसलिए लोग इसे अधिक खरीदते हैं. लोगों के लिए इसे खरीदना आसान होता है. चांदी की कीमत आज यानी 2 नवंबर तक 646 रुपये प्रति 10 ग्राम है. अगर आप धनतेरस के दिन चांदी खरीदना चाहते हैं तो यह जान लें आपको खरीददारी करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. जानते हैं इनके बारे में:-


हॉलमार्किंग



  • सोना या चांदी खरीदते वक्त सबसे पहले हॉलमार्क देखना चाहिए. इससे सोने या चांदी की शुद्धता का पता चलता है.

  • सोने की तरह चांदी में भी भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की हॉलमार्किंग होती है.

  • सोना हो या चांदी वही ज्वैलरी खरीदें जिस पर हॉलमार्किंग हो.


बाय-बैक पॉलिसी



  • बाय-बैक पॉलिसी (Buy-back policy) के बारे में रिटेलर से जरूर पूछना चाहिए.

  • लोग अक्सर पुराने गहने बेचकर नया खरदीते हैं.

  • इस बात का पता करें कि आगे चलकर आपने कभी अपनी चांदी बेची तो आपको कितना दाम मिलेगा.


मेकिंग चार्ज



  • आप सोना या चांदी खरीदते हैं तो आपसे मेकिंग चार्ज भी ज्वैलर लेता है.

  • कई लोगों को यह नहीं पता होता कि कीमत में मेकिंग चार्ज भी शामिल है.

  • इसलिए जब भी सोना या चांदी खरीदने जाएं तो उसके मेकिंग चार्ज के बारे में जरूर पता करें.


जेमस्टोन



  • अगर आप जेमस्टोन वाले चांदी के आभूषण खरीद रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि कहीं जौहरी ने जेमस्टोन के वजन को चांदी के वजन में तो शामिल नहीं किया है.


चांदी के सिक्के



  • धनतेरस और दिवाली पर लोग चांदी के सिक्के सबसे अधिक खरीदते हैं.

  • जानकार मानते हैं कि चांदी के सिक्कों की मांग अधिक होने की वजह से बाजार में नकली सिक्के भी काफी मिलते है.

  • इसलिए त्योहार पर जब भी चांदी के सिक्के खरीदें तो विशेष सावधानी बरतें कहीं आप नकली सिक्के तो नहीं खरीद रहें.


यह भी पढ़ें: 


Multibagger Stock Tips: 34 रुपये से 130 रुपये, इस स्टॉक ने एक साल में दिया 250 फीसदी से ज्यादा रिटर्न, क्या आपके पास है?


Multibagger Stock Tips: 16,400% तक की तेजी, पिछली दिवाली से इन शेयरों ने निवेशकों को दिया मल्टीबैगर रिटर्न