म्यूचुअल फंड के इन्वेस्टर पैसे लगाने से पहले ये चेक करते हैं कि संबंधित फंड ने कैसा रिटर्न दिया है. यह जरूरी भी है क्योंकि कोई भी इंसान अच्छे रिटर्न की चाह में ही अपने पैसे को कहीं निवेश करता है. वहीं दूसरी शर्त निवेश की सुरक्षा की होती है. इस मामले में लार्ज कैप फंड निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प साबित होते हैं, क्योंकि इन फंडों में अच्छा रिटर्न तो मिलता है, साथ ही रिस्क भी तुलनात्मक तौर पर कम होता है.
इन्हें कहते हैं लार्ज कैप फंड
लार्ज कैप फंड वैसे म्यूचुअल फंडों को कहते हैं, जो अपनी एसेट में से कम से कम 80 फीसदी हिस्सा लार्ज कैप के शेयरों में निवेश करते हैं. लार्ज कैप के शेयर अमूमन अपने सेक्टरों में सबसे बड़े होते हैं और उनका दशकों पुराना बिजनेस होता है. इस कारण लार्ज कैप शेयरों के भाव में कम उथल-पुथल देखी जाती है. चूंकि लार्ज कैप फंडों का रिटर्न ऐसे शेयरों में होता है, उनका रिटर्न कम वोलेटिलिटी के साथ स्थिर रहता है.
बेंचमार्क से इतना बेहतर रिटर्न
इस कैटेगरी के फंडों में देखें तो कइयों ने अपने निवेशकों को बेंचमार्क से बेहतर रिटर्न दिया है. पिछले एक साल के दौरान लार्ज कैप कैटेगरी के म्यूचुअल फंडों ने निवेशकों को 40 फीसदी से ज्यादा रिटर्न देने में कामयाबी हासिल की है, जबकि इस दौरान सेंसेक्स में करीब 25 फीसदी की तेजी आई है. लार्ज कैप कैटेगरी के टॉप-7 फंडों ने तो 1 साल के दौरान 30-30 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.
लार्ज कैप कैटेगरी के टॉप-7 फंड और उनके रिटर्न:
लार्ज कैप म्यूचुअल फंड | 1 साल का रिटर्न |
निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड | 41.54 फीसदी |
इनवेस्को इंडिया लार्ज कैप फंड | 37.59 फीसदी |
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लू चिप फंड | 37.38 फीसदी |
बड़ौदा बीएनपी पारिबा लार्ज कैप फंड | 37.17 फीसदी |
एचडीएफसी टॉप 100 फंड | 35.08 फीसदी |
टाटा लार्ज कैप फंड | 32.43 फीसदी |
एडलवाइस लार्ज कैप फंड | 31.68 फीसदी |
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट/म्यूचुअल फंडों में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें: अगले पांच दिन इन नामी शेयरों में मिलेंगे डिविडेंड से कमाई करने के मौके