आर्थिक सुरक्षा की चाह हर कोई रखता है. हर कोई मानता है कि आर्थिक सुरक्षा के लिए भारी भरकम आमदनी जरूरी है लेकिन यह पूरा सच नहीं है.


सच यह है कि एक बेहतर प्लानिंग और फिर उस प्लानिंग पर इमानदारी से काम करने से हम आर्थिक संकटों का डटकर मुकाबल कर सकते हैं. आज हम आपको आठ ऐसे फैसलों के बारे में आपको बताने जा  रहे हैं जो यदि आप अपनी जिंदगी में लेते हैं तो आपको और आपके परिवार को वित्तीय सुरक्षा मिलेगी.


बचत
बचत मासिक कमाई का कम-से-कम 20 फीसदी होनी चाहिए. महामारी के दौर में बचत पर ध्यान देना बहुत जरूरी है. मासिक बजट बनाएं और उसके अनुसार खर्च करें. मुश्किल वक्त के लिए अलग से एक इमरजेंसी फंड बनाएं मुश्किल वक्त में अगले 6 महीने तक का खर्चा आपके पास होना चाहिए.


हेल्थ इंश्योरेंस
अपना और अपने परिवार को स्वास्थ्य बीमा जरूर कराना चाहिए. इससे न सिर्फ अस्पतालों के भारी-भरकम खर्च से राहत मिलेगी और वित्तीय बोझ से बच जाएंगे. कोरोना काल में तो हेल्थ इंश्योरेंस का महत्व बहुत बढ़ गया है.


जीवन बीमा
वित्तीय संकट किसी भी परिवार को घेर सकता है इसलिए उससे बचने के लिए बीमा करना बेहद जरूरी है. यह आपकी वर्तमान सालाना कमाई का कम-से-कम 10 से 20 गुना तक होना चाहिए.


क्रेडिट हिस्ट्री
क्रेडिट हिस्ट्री बेहतर रखना बेहद जरूरी है. इसके लिए जरूरी है कि आप अपने कर्ज का भुगतान सही समय पर करें.


महंगाई का रखें ध्यान
समय के साथ महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. निवेश करते समय बढ़ती महंगाई दर को ध्यान में रखना जरूरी है. ऐसा नहीं करना आपके निवेश और वित्तीय प्लानिंग को बिगाड़ सकता है.


निवेश जल्द शुरू कर देना चाहिए


अधिकांश लोग जीवन में बहुत वक्त बीत जाने के बाद निवेश शुरू करते हैं. ज्यादातर लोग 40-45 साल में वित्तीय योजना बनाने की शुरुआत करते हैं जबकि यह काम 24-25 साल की उम्र में नौकरी लगते ही शुरू कर देना चाहिए.


इक्विटी से घबराए नहीं
शेयर बाजार में अगर गिरवाट आए तो घबराहट में अपने पैसे नहीं निकालने चाहिए. शेयर बाजार उतार चढ़ाव आम बात है. शेयर बाजार में पैसे लगाते वक्त संयम बरतें और निकासी भी सोच-समझकर करें.


एक एसेट क्लास में निवेश से बचें
पैसे को निवेश करते समय उसे अलग-अलग एसेट क्लास में विभाजित करें. अपनी रकम के अलग-अलग पोर्टफोलियो का एक निश्चित अंतराल के बाद जरूर रिव्यू करें.
यह भी पढ़ें:


Moderna का कोरोना वायरस वैक्सीन लगभग 95 प्रतिशत प्रभावी पाया गया- प्रारंभिक विश्लेषण