60,000 रुपये के अंदर ये हैं बेस्ट बाइक्स, देती हैं शानदार माइलेज, मेनटेनेंस खर्च भी कम
त्योहारी सीजन में अगर आप सस्ती बाइक लेने पर विचार कर रहे हैं तो मार्केट में कई लो बजट बाइक्स के ऑप्शंस मौजूद हैं. ये बाइक्स शानदार माइलेज देती हैं और इनका मेनटेनेंस खर्च भी कम है.
कोरोना महामारी के बीच अब लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जगह अपनी गाड़ियों से यात्रा करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. पिछले महीनों में भारत में यात्री गाड़ियों की ब्रिकी में काफी इजाफा हुआ है. ऐसे में अगर आप भी बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपको 60000 रुपये कम कीमत के बेहतरीन बाइक्स के बारे में बता रहे हैं. बता दें कि भार कम कीमत वाली बाइक ज्यादा चलन में हैं क्योंकि इनका माइलेज भी बेहतर होता है और मेनटेनेंस पर भी खर्च कम होता है.
Bajaj CT 100
इस बाइक में दो वेरिएंट मिलते हैं. कीमत की बात करने तो CT100 KS ALLOY वर्जन की कीमत 43,994 रुपये है जबकि CT100 ES ALLOY की 51,674 रुपए है. एंट्री लेवल सेगमेंट की यह एक अच्छी बाइक के रूप में जानी जाती है. बाइक में पहले वाला ही 102cc सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन दिया है, लेकिन अब यह BS6 में अपग्रेड हो गया है. यह इंजन 7.7bhp की पावर और 8Nm का टॉर्क देता है. इसके अलावा इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. बाइक का डिजाइन सिंपल है. इसकी सीट सॉफ्ट और लम्बी है. इसलिए इसे लंबी दूरी के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
Hero HF Deluxe
हीरो मोटोकॉर्प की HF Deluxe 5 वेरियंट्स में उपलब्ध है. इसकी कीमत 49 हजार रुपये शुरू होती है. HF Deluxe के इंजन की बात करें तो इसमें BS6 97.2 cc का इंजन लगा है जोकि 8,000 rpm पर 7.94 bhp का पावर का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.
TVS Radeon
इस बाइक को खास छोटे शहरों और गांवो को ध्यान में रखते हुए बनाया है. बाइक की कीमत 58 हजार रुपये से लेकर 65 हजार रुपये के बीच है. इसकी सीट सॉफ्ट और आरामदायक है जिसकी वजह से बाइक पर लंबी दूरी तय करने पर कोई दिक्कत नहीं होती. इंजन की बात करें तो बाइक में 109.7 सीसी का ड्यूरा-लाइफ इंजन दिया गया है जो 9.5 bhp की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क देता है
Hero Splendor Plus
हीरो के स्प्लेंडर सीरीज सालों से लोगों के दिलों में छाए हुए हैं. अगर आपका बजट 60 हजार के करीब है तो आप इसमें जरा इजाफा करते हुए ये बाइक्स ले सकते हैं. मार्केट में यह बाइक तीन वेरिएंट में उपलब्ध है. इस बाइक के किक स्टार्ट वेरिएंट के दाम 60,500 रुपये, सेल्फ स्टार्ट वेरिएंट की कीमत 62,800 रुपये और स्प्लेंडर प्लस सेल्फ स्टार्ट i3S वेरिएंट के दाम 64,010 रुपये हो गए हैं.
बीमा कंपनी या एजेंट से मिला है इंश्योरेंस पॉलिसी में धोखा, आप यहां करें शिकायत, जानें जरूरी बातें
Two Wheeler Loan: बाइक लोन के लिए ये दस्तावेज हैं जरूरी, जानें मिनटों में कैसे मिलेगा Loan