बाजारों में लगातार सातवें दिन जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. ऐसे में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ये उछाल देखने को मिला है. इसी के साथ साल 2025 में हुई भरपाई पूरी हो चुकी है. ऐसा विदेशी निवेशकों की ओर से भारतीय बाजार में पैसा डालने और बैकिंग शेयरों में भारी खरीददारी से निवेश का जोश जबरदस्त दिखा. अब आइये जानते हैं कि आखिर बाजार की इस तेजी की क्या कुछ वजह रही है:
1-विदेशी निवेशक की जबरदस्त वापसी
विदेशी निवेशक एक बार फिर शेयर बाजार में लौटते दिख रहे हैं. शुक्रवार को एफपीआई ने 7,470.36 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की. हालांकि, इसकी मुख्य वजह एफटीएससी इंडेक्स में बदलाव रहा है. इसके साथ ही, अक्टूबर 2024 में विदेशी निवेशकों की ओर से जारी बिकवाली का दौर अब थमता हुआ नजर आ रहा है.
इससे निवेशकों का सेंटीमेंट मजबूत हुआ है. मनीकंट्रोल डॉक कॉम के मुताबिक, जिओ जीत फाइनेंशियल के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजिस्ट वी.के. विजय कुमार ने कहा कि एफपीआई की बिकवाली रुकने, रुपये की मजबूती, महंगाई में कमी और भारतीय रुपये की मजबूती से बाजार में इस कदर आत्मविश्वास लौटा है.
2-डॉलर के मुकाबले रुपये की मजबूती
भारतीय रुपये सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 37 पैसे चढ़कर 85.61 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. डॉलर और घरेलू बाजार में विदेश निवेश से रुपये को फायदा पहुंचा है.
3-मजबूत ग्लोबल संकेत
शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी की तीसरी वजह है ग्लोबल बाजार में मजबूती के संकेत. अमेरिकी शेयर बाजार में मजबूती और भारतीय शेयर बाजार में भी बढ़त का दौर जारी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संभावित टैरिफ को लेकर सेलेक्टिव अप्रोच अपनाने के संकेत दिए हैं. डोनाल्ड ट्रंप सिर्फ उन देशों को टारगेट कर सकते हैं, जिनका अमेरिका के साथ व्यापार सरप्लस है.
इन संकेतों के बाद अब अमेरिकी शेयरों के फ्यूजर्स में तेजी आयी है. सोमावार की सुबह करीब 10 बजे डाउ फ्यूचर 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था. इससे पहले शुक्रवार को एसएनपी 500 इंडेक्स और डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.1% की तेजी दिखाई गई. वहीं नेस्डेक कंपोजिट में 0.5% उछल गया. निवेशक अब संभावित टैरिफ से जुड़े एक्शन के लिए 2 अप्रैल की समय-सीमा पर नजर बनाए हुए है.
4- बैंकिंग शेयरों में जबरदस्त उछाल
शेयर बाजार में तेजी की चौथी वजह रही बैंकिंग शेयरों में जबरदस्त उछाल. सोमवार को निफ्टी बैंक इंडेक्स 1 हजार अंकों की छलांग लगाकर कारोबार के दौरान 51635 के स्तर पर पहुंच गया. जबकि कोटक महिन्द्र बैंक, केनरा बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के शेयरों में सबसे अधिक 3 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है.
5-निवेशकों के सेंटीमेंट में सुधार
शेयर में तेजी की पांचवीं और आखिरी वजह रही निवेशकों के सेंटीमेंट में सुधार. सेंसेक्स ने पिछले हफ्ते 3076.6 अंक यानी 4.16 प्रतिशत की शानदार तेजी देखने को मिली थी. वहीं निफ्टी भी करीब 953.2 अंक यानी 4.25 प्रतिशत तक उछल गया था. इसके चलते निवेशकों के सेंटीमेंट में सुधार देखने को मिला है.
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल के रिसर्च हेड वेल्थ मैनेजमेंट सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि एफआईआई की वापसी आकर्षक वैल्यूएशन और बेहतर आर्थिक आंकड़ों के चलते शेयर मार्केट में आगे भी तेजी जारी रह सकती है.