Small Saving Schemes: बड़े काम की हैं ये छोटी बचत योजनाएं, जान लीजिए स्मॉल सेविंग स्कीम्स के ये शानदार फायदे!
Benefits of Small Saving Schemes: छोटी बचत योजनाएं आम लोगों के लिए बड़े काम की साबित होती हैं. आपको भी इन योजनाएं के फायदों के बारे में जानना चाहिए, ताकि आप भी इनका पूरा फायदा उठा सकें...
लोगों को बचत के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सरकार की ओर से कई बचत योजनाएं चलाई जाती हैं. छोटी बचत योजनाओं में पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, सुकन्या समृद्धि योजना आदि शामिल हैं. ये योजनाएं आम लोगों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती हैं. यही कारण है कि छोटी बचत योजनाएं लोगों के बीच काफी लोकप्रिय भी हैं.
मिल जाता है बैंक एफडी से भी ज्यादा ब्याज
छोटी बचत योजनाओं की खास बात ज्यादा ब्याज और सुरक्षित रिटर्न है. बैंकों के आम बचत खातों की तुलना में देखें तो छोटी बचत योजनाओं पर ज्यादा ब्याज का लाभ मिलता है. कई मामलों में तो छोटी बचत योजनाओं का ब्याज बैंक एफडी से भी ज्यादा हो जाता है. सुकन्या समृद्धि योजना और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना दो ऐसी स्मॉल सेविंग स्कीम हैं, जो 8-8 फीसदी से ज्यादा की दर से ब्याज ऑफर कर रही हैं. यह कई बैंक एफडी के ब्याज से ज्यादा है.
ऐसे निवेशकों के लिए शानदार विकल्प
चूंकि ये सारी बचत योजनाएं सरकार से बैक्ड होती हैं, निवेश किए गए पैसे सुरक्षित रहते हैं और एक तरह से रिटर्न की गारंटी रहती है. इन योजनाओं की लोकप्रियता के ये दो मूल कारण हैं. सरल शब्दों में कहें तो कम रिस्क पसंद करने वाले निवेशकों के लिए ये योजनाएं इन्वेस्टमेंट व सेविंग के शानदार विकल्प देती हैं. आज हम आपको छोटी बचत योजनाओं के अन्य फायदों के बारे में भी बताने जा रहे हैं...
छोटी बचत योजनाओं के 5 बड़े फायदे
- छोटी बचत योजनाएं स्थिर रिटर्न देती हैं. आपको पता होता है कि इतने समय में आपको इतनी राशि मिलने वाली है. मतलब आप इन योजनाओं को इनकम का भरोसेमंद जरिया कह सकते हैं.
- चूंकि ये बचत योजनाएं सरकार से बैक्ड हैं, निवेशकों को उनके निवेश पर एश्योर्ड रिटर्न मिलता है.
- इनके नाम में ही स्मॉल यानी छोटा है. मतलब आप इन योजनाओं में छोटी-छोटी राशि भी निवेश कर सकते हैं.
- छोटी बचत योजनाएं टैक्स के भी फायदे देती हैं. आपको इन योजनाओं से सेक्शन 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक के टैक्स बेनेफिट मिल सकते हैं.
- छोटी बचत योजनाएं लोगों को बहुत सारे विकल्प देती हैं. आप अपने लक्ष्य के हिसाब से योजना चुन सकते हैं. लक्ष्य चाहे घर खरीदने से लेकर कार खरीदने जैसे छोटी अवधि के हों या बाल-बच्चों की पढ़ाई से लेकर रिटायरमेंट जैसे बड़ी अवधि के हों, छोटी बचत योजनाओं में हर तरह के लक्ष्य के लिए विकल्प मिल जाते हैं
ये भी पढ़ें: डायनामिक फेयर से मची ऐसी लूट कि आम आदमी के लिए ट्रेन भी बन गई एयरप्लेन!