Best Travel Card: ट्रेवलिंग का शौक तो हर किसी को होता है. मगर, इसके लिए समय निकालना और पैसा जुटाना थोड़ा मुश्किल काम है. मगर, आप थोड़ा सा दिमाग लगाकर ट्रेवलिंग के दौरान आने वाली कई परेशानियों को कम कर सकते हैं. इसमें आपके बहुत काम आ सकते हैं ट्रेवल क्रेडिट कार्ड. इनमें आपको एयरपोर्ट लाउंज, ट्रेवल माइल्स और वाईफाई जैसी सुविधाएं मिल जाती हैं. कुछ समय पहले तक लाउंज को एलीट क्लास के लिए माना जाता था. मगर, कुछ क्रेडिट कार्ड ने इस लग्जरी तक सभी की पहुंच बना दी है. आज हम आपको मार्केट में मौजूद ऐसे ही कुछ क्रेडिट कार्ड की जानकारी देने वाले हैं.


एचडीएफसी वीजा सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड (HDFC Visa Signature Credit Card)


एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने इस कार्ड पर कोई ज्वॉइनिंग फीस नहीं रखी है. इसमें 150 रुपये के खर्च पर आपको 2 रिवॉर्ड प्वॉइंट मिलते हैं. इसमें दुनियाभर के लाउंज को इस्तेमाल करने की सुविधा आपको मिल जाती है. 


एचडीएफसी डाईनर्स क्लब ब्लैक क्रेडिट कार्ड (HDFC Bank Diners Club Black Credit Card)


इस कार्ड की ज्वॉइनिंग फीस 10 हजार रुपये है. इसमें 150 रुपये के खर्च पर आपको 5 गुना रिवॉर्ड प्वॉइंट मिलते हैं. इसमें आपको गोल्फ कोर्स, बुकमायशो, टाटा क्लिक, ओला कैब्स आदि के वाउचर मिल जाते हैं. इसके अलावा क्लब मैरियट, टाइम्स प्राइम, स्विगी वन, फोर्ब्स और अमेजन प्राइम की सालाना मेम्बरशिप भी मिल जाती है.   


एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड (SBI Elite Credit Card)


इस कार्ड पर निश्चित रकम खर्च कर आप ज्वॉइनिंग फीस से मुक्ति पा सकते हैं. इसमें आपको लाउंज एक्सेस मिल जाता है. इसके अलावा सालाना 6000 रुपये के मूवी टिकट भी मिल जाते हैं. 


एसबीआई क्लब विस्तारा प्राइम क्रेडिट कार्ड (SBI Club Vistara Prime Credit Card)


इस कार्ड पर डॉमेस्टिक एयरपोर्ट का लाउंज एक्सेस मिलता है. साथ ही प्रायोरिटी पास प्रोग्राम की फ्री मेम्बरशिप भी दी जाती है. कार्ड से 200 रुपये खर्च करने पर आपको 4 क्लब विस्तारा प्वॉइंट मिल जाते हैं. साथ ही 1 प्रीमियम इकोनॉमी फ्लाइट टिकट भी वेलकम गिफ्ट के तौर पर मिलता है. 


एक्सिस बैंक मैग्नस क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Magnus Credit Card)


इस कार्ड से आपको चेक इन, इमिग्रेशन और पोर्टर सर्विस मिल जाती है. साथ ही अनलिमिटेड लाउंज एक्सेस मिल जाता है. कार्ड की ज्वॉइनिंग फीस 12,500 रुपये है. हालांकि, एक साल में 25 लाख रुपये खर्च करने पर यह माफ हो जाती है.


ये भी पढ़ें 


ये जापानी बैंक खेलने वाला है Yes Bank पर 5 अरब डॉलर का दांव! अगले हफ्ते भारत आ रहे CEO, आरबीआई गवर्नर से भी होगी मुलाकात