ऐसे ले सकते हैं ऑनलाइन SIP, हो जाएगा पेपरलेस निवेश, यहां लें काम की Info
ऑनलाइन एसआईपी लें तो आवेदन करते समय एक बात का ध्यान रखें कि ऑटो डेबिट करते का ऑप्शन लेना है या नहीं, अगर खुद समय पर एसआईपी का पेमेंट कर सकते हैं तो ऑटो डेबिट के ऑप्शन को न लें.
![ऐसे ले सकते हैं ऑनलाइन SIP, हो जाएगा पेपरलेस निवेश, यहां लें काम की Info These are the method for taking online SIP ऐसे ले सकते हैं ऑनलाइन SIP, हो जाएगा पेपरलेस निवेश, यहां लें काम की Info](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/21111510/SIP.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः एसआईपी में निवेश करने के जरिए आप म्यूचुअल फंड में पैसा लगा सकते हैं. कई बार ऐसा होता है कि आपको कई पेपर्स का इस्तेमाल करना होता है लेकिन पेपरलेस इंवेस्टमेंट की जानकारी आपके पास होना जरूरी है. म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने के लिए आपको इसके या ब्रोकिंग फर्म के दफ्तर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यहां जानें कैसे आप एसआईपी में पेपरलेस निवेश कर सकते हैं.
ऐसे करें ऑनलाइन एसआईपी में निवेश आपको जो म्यूचुएल फंड लेना है उसकी वेबसाइट पर जाकर I-SIP के तहत रजिस्टर कर सकते हैं. इसके लिए आपको ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी को बिलर के तौर पर अपनी नेटबैंकिंग से जोड़ना होगा. एसआईपी सेटअप करने के बाद आपको ये काम करना होगा. इसके तहत आपको ये चुनाव करना होगा कि कौनसी स्कीम लेनी है, कितनी राशि निवेश करनी है और कितने अंतराल पर पैसा लगाना चाहते हैं, ये सब तय करके एएमसी की वेबसाइट पर फिल करना होगा. आप ऑटो डेबिट का ऑप्शन ले सकते हैं और अपनी नेटबैंकिंग में एएमसी को बिलर के तौर पर जोड़ने के बाद वो निश्चित अंतराल पर तयशुदा रकम आपके खाते से काट लेगा.
जानिए FD कराने के लिए सबसे अच्छे बैंक कौनसे हैं, इन बैंकों की ब्याज दरें भी जानिए
यूनीक रजिस्ट्रेशन नंबर सभी जानकारी भरने के बाद एएमसी की वेबसाइट पर आपकी एसआईपी से जुड़ा यूनीक रजिस्ट्रेशन नंबर यानी यूआरएन जेनरेट होता है और यह स्क्रीन पर भी रिफ्लेक्ट होता है और निवेशक की ई-मेल आईडी पर भी भेजा जाता है. फ्यूचर रेफरेंस के लिए इसकी जरूरत होती है लिहाजा इसको संभाल कर रखें.
30 साल के होने वाले हैं तो ये फाइनेंशियल प्लानिंग आपके लिए है जरूरी, जानें वर्ना होगा नुकसान
ऑनलाइन एसआईपी लेते समय ध्यान रखने योग्य बातें ऑनलाइन एसआईपी लें तो एक बात का ध्यान रखें कि आवेदन करते समय ऑटो डेबिट का ऑप्शन लेना है या नहीं. अगर आप खुद अपने एसआईपी की ड्यू डेट को याद रख सकते हैं और पे कर सकते हैं तो इसको खुद ही पे करने का ऑप्शन सेलेक्ट करना चाहिए.
महंगाई से मिलेगी राहत: 1.2 लाख टन प्याज आयात करेगी सरकार, अभी दाम 100 के पार
रिसर्च में दावा: अगर ज्यादा पैसे कमाती हैं पत्नी, पतियों में बढ़ता है तनाव
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)