Dividend Payout: कंपनियां अपने लाभ का कुछ हिस्सा अपने शेयरधारकों के बीच समय-समय पर बांटती रहती हैं. निवेशक भी ऐसे स्टॉक में ज्यादा इंट्रेस्ट रखते हैं, जो अच्छे रिटर्न के साथ-साथ डिविडेंड भी बांटती हैं. डिविडेंड बांटने वाली कंपनियों पर निवेशकों का भरोसा भी मजबूत होता है. डिविडेंड की वजह से निवेशकों को नियमित आय भी होती रहती है. आज हम आपको ऐसी टॉप 10 कंपनियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने वित्त वर्ष 2024 में सबसे ज्यादा डिविडेंड बांटा है. 


3एम इंडिया (3M India)


3एम इंडिया ने पिछले साल से ही डिविडेंड देना शुरू किया था. अमेरिका स्थित 3M कंपनी की भारतीय ब्रांच ने FY24 के लिए प्रति शेयर 685 रुपये डिविडेंड का ऐलान किया है. यह किसी भी भारतीय कंपनी द्वारा इस साल दिया जाने वाला सबसे ज्यादा डिविडेंड है. दो साल में 3एम इंडिया ने डिविडेंड के तौर पर 1,842 करोड़ रुपये बांटे हैं. 


एबॉट इंडिया (Abbott India)


दवा निर्माता एबॉट इंडिया ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 410 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड बांटने की घोषणा की है. यह उसके पूरे साल के प्रॉफिट का 73 फीसदी है. एबॉट लेबोरेटरीज की यूनिट एबॉट इंडिया वित्त वर्ष 2018 से 2023 के बीच हर साल स्पेशल डिविडेंड बांटती रही है. 


बॉश (Bosch)


बॉश का डिविडेंड ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा है. कंपनी पिछले 5 साल से अच्छा डिविडेंड देती रही है. पिछले साल 480 रुपये डिविडेंड देने के बाद बॉश ने वित्त वर्ष 2024 में 375 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है. वित्त वर्ष 2024 में बॉश का नेट प्रॉफिट 75 फीसदी बढ़कर 2,491 करोड़ रुपये हो गया है. 


पेज इंडस्ट्रीज (Page Industries)


बेंगलुरु हेडक्वार्टर पेज इंडस्ट्रीज लोकप्रिय इनरवियर ब्रांड जॉकी की मालिक है. पेज इंडस्ट्रीज देश में सबसे ज्यादा डिविडेंड बांटने वाली कंपनियों की लिस्ट में शामिल हुई है. पेज इंडस्ट्रीज का नेट प्रॉफिट 569 करोड़ रुपये रहा है. साथ ही EBITDA भी 1.1 फीसदी बढ़कर 872 करोड़ रुपये हो गया.


ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज (Oracle Financial Services)


ओरेकल डिविडेंड बांटने के मामले में अन्य बड़ी आईटी कंपनियों से काफी आगे है. इस मिडकैप सॉफ्टवेयर कंपनी ने 2080 करोड़ रुपये डिविडेंड के तौर पर बांटने का ऐलान किया है. कंपनी प्रति शेयर 240 रुपये डिविडेंड देने वाली है. वित्ती वर्ष 2024 के लिए ओरेकल फाइनेंशियल का नेट प्रॉफिट 23 फीसदी बढ़कर 2,219 करोड़ रुपये हो गया है. 


एमआरएफ (MRF)


देश में सबसे ज्यादा डिविडेंड बांटने वाली टॉप 5 कंपनियां एमएनसी हैं. मगर, टॉप 10 लिस्ट में शामिल एमआरएफ एक भारतीय मूल की कंपनी है. देश की सबसे बड़ी टायर निर्माता कंपनी 200 रुपये के डीपीएस के साथ 6वें नंबर पर रही है. कंपनी का स्टॉक लगभग 1.3 लाख रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है. 


प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ (Procter & Gamble Health)


कंपनी का नेट प्रॉफिट 2,041 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने प्रति शेयर 150 रुपये का स्पेशल डिविडेंड देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ वित्ती वर्ष के लिए कुल 200 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा कर चुकी है. वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ने प्रति शेयर 95 रुपये का डिविडेंड दिया था. 


महाराष्ट्र स्कूटर्स (Maharashtra Scooters)


बजाज होल्डिंग्स इनवेस्टमेंट के स्वामित्व वाली महाराष्ट्र स्कूटर्स ने वित्त वर्ष 2024 में प्रति शेयर 170 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी पिछले चार साल से लगातार डिविडेंड बढ़ाती जा रही है. वित्त वर्ष 2021 में कंपनी ने 50 रुपये डिविडेंड दिया था. 


सनोफी इंडिया (Sanofi India)


कंपनी का नेट प्रॉफिट 603 करोड़ रुपये रहा है. कैलेंडर वर्ष 2023 के लिए सनोफी इंडिया ने प्रति शेयर 167 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है. हालांकि, यह 5 साल में सबसे कम है. साल 2022 में कंपनी ने 570 रुपये और 2021 के लिए 490 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दिया था. कंपनी जनवरी से दिसंबर को अपना अकाउंटिंग ईयर मानती है.


प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन (Procter & Gamble Hygiene)


कंपनी का नेट प्रॉफिट 603 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने प्रति शेयर 160 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है. यह आंकड़ा साल 2017 के बाद से सबसे ज्यादा है. साल के लिए कुल डिविडेंड में कंपनी के 60 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रति शेयर 60 रुपये का वन टाइम स्पेशल डिविडेंड भी शामिल है.


ये भी पढ़ें 


Paytm Crisis: पेटीएम मेरी वो प्यारी बेटी जिसका एक्सीडेंट हो गया, भावुक हुए कंपनी के फाउंडर