एक्सप्लोरर
Advertisement
नए साल में निवेश के लिए ये हैं टॉप 5 विकल्प, मिलेगा ज्यादा फायदा, पैसा भी रहेगा सुरक्षित
निवेश करते वक्त हमारी कोशिश होती है कि हम ऐसी जगह निवेश करें जहां ज्यादा फायदा मिले और पैसा भी सुरक्षित रहें.
हम जब भी निवेश करने का प्लान बनाते हैं तो हमारी कोशिश होती है कि हम ऐसी जगह निवेश करें जहां ज्यादा फायदा मिले और पैसा सुरक्षित रहें. अगर आप भी नए साल में निवेश का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसे विकल्पों के बारे में बता जो पूरी तरह से सुरक्षित हैं और आपको मोटा फायदा भी कराते हैं.
किसान विकास पत्र
- किसान विकास पत्र में जमा राशि 10 साल 4 महीने में दोगुनी हो जाती है.
- 18 और उससे अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति इन्हें खरीद सकता है.
- 1,000 रुपये के न्यूनतम निवेश से शुरुआत की जा सकती है.
- इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं होती.
- जरूरत पड़ने पर ढाई वर्ष बाद पैसे निकाले जा सकते हैं.
- निवेश की गई रकम पर टैक्स लाभ नहीं मिलता है, लेकिन इसे सुरक्षित सेफ इन्वेस्टमेंट माना जाता है.
- गारंटीड रिटर्न मिलता है. इसके रिटर्न पर बाजार के उतार-चढ़ाव से कोई फर्क नहीं पड़ता है.
पब्लिक प्रोविडेंट फंड
- पीपीएफ निवेश बहुत ही सुरक्षित विकल्प माना जाता है.
- फिलहाल पीपीएफ अकाउंट में जमा राशि पर 7.10% का ब्याज मिल रहा है.
- सरकार हर तीन महीने में पीपीएफ पर ब्याज दर तय करती है.
- मात्र 500 रुपये से आप पीपीएफ अकाउंट खोल सकते हैं.
- एक साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपये इस खाते में डाले जा सकते हैं.
- 15 साल से पहले इस खाते को बंद नहीं किया जा सकता है.
- 3 साल बाद आपको निवेश की गई रकम पर लोन की सुविधा भी मिलती है.
- पीपीएफ अकाउंट में जमा राशि पर आपको 80 सी के तहत टैक्स में छूट मिलती है.
सोना
- 2020 सोने के लिए बेहतर साल साबित हुआ है.
- इस साल अब तक सोने की कीमत करीब 28 फीसदी तक बढ़ी है. अगस्त में सोना ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था.
- सरकार की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के जरिए आप इलेक्ट्रॉनिक रूप में सोना खरीद सकते हैं. आप गोल्ड बॉन्ड को ऑनलाइन खरीद सकते हैं.
- आप चुनिंदा बैंकों और डाकघरों के जरिए भी इन्हें खरीद सकते हैं.
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम
- इस स्कीम में आप 1, 2, 3 और 5 साल के लिए पैसे जमा कर सकते है.
- इसमें कोई भी व्यक्ति खाता खुलवा सकता है.
- इस स्कीम में इन्वेस्ट करने पर आपको टैक्स में छूट मिलती है.
- फिलहाल इस अकाउंट में जमा राशि पर 6.6 फीसदी ब्याज मिल रहा है.
- सरकार हर तीन महीने में इस स्कीम के लिए ब्याज दर तय करती है.
राष्ट्रीय बचत पत्र
- राष्ट्रीय बचत पत्र लंबी अवधि के निवेश का माध्यम है.
- इसे भारत सरकार की डाकघर योजना के तहत जारी किया जाता है.
- इसमें आपको फिक्स्ड रिटर्न के साथ-साथ टैक्स में भी लाभ मिलता है.
- इसमें निवेश की राशि की कोई सीमा नहीं है.
- 100 रुपये के न्यूनतम निवेश से आप शुरुआत कर सकते हैं.
- फिलहाल इस सर्टिफिकेट पर 6.8 फीसदी ब्याज दर है.
यह भी पढ़ें:
Health Tips: सर्दी जुकाम है तो कभी न करें इन पांच चीजों का सेवन, बढ़ सकती है परेशानी
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
आईपीएल
टेलीविजन
Advertisement