नई दिल्लीः अगर आप ईपीएफओ (एंप्लाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन) के मेंबर हैं तो आपका पीएफ जरूर कटता होगा. अक्सर ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स अपने प्रोविडेंट फंड अकाउंट में जमा बैलेंस पता करने के लिए परेशान रहते हैं तो यहां पर आपको इसका जवाब मिल जाएगा.


EPF खाताधारक भी हो सकते हैं आयुष्मान भारत योजना में शामिल, मिल सकती हैं मेडिकल सुविधाएं-रिपोर्ट्स


ऑनलाइन पासबुक के जरिए पता करें अपना PF बैलेंस
ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर ईपीएफ बैलेंस जानने की सुविधा दी जाती है और वहां आप ई पासबुक के लिंक पर जाएं और उस पर अपना यूएन (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) और तय किए गए पासवर्ड को डालें. ईपीएफओ की वेबसाइट पर यूएएन नंबर और पासवर्ड डालने के बाद आपको व्यू पासबुक पर जाना होगा और वहां आपके पीएफ बैलेंस की पूरी लिस्ट खुल जाएगी जिस पर आप देख सकते हैं कि आपका प्रोविडेंट फंड बैलेंस कितना हो गया है.



SBI का डबल बोनांजाः जीतें 1 लाख रुपये तक के प्राइज, लें डेबिट कार्ड पर EMI ऑप्शन


अपने फोन नंबर से मिस्‍ड कॉल के जरिए बैलेंस पता करें
अपना पीएफ बैलेंस आप मिस्ड कॉल सर्विस के जरिए आसान तरीके से पता कर सकते हैं. जो नंबर आपने यूनिफाइड पोर्टल से कनेक्ट कर रखा है उसी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से आपको 011-22901406 पर मिस कॉल देनी होगी. मिस्‍ड कॉल के बाद एक मैसेज आपको मिलता है जिसे ईपीएफओ द्वारा भेजा जाता है. इस संदेश में आपके पीएफ खाते से जुड़ी सारी जानकारी होती है और इसी में आपको पता चल पाएगा कि आपके खाते में कितना बैलेंस है.


फेस्टिव सीजन में कर रहे हैं offline या online खरीदारी तो इन 6 बातों पर दें ध्यान


APP के जरिए भी चेक कर सकते हैं अपना पीएफ बैलेंस
ईपीएफओ ने एक एप भी लॉन्च किया हुआ है जिसके जरिए आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए एप पर जाएं और वेबसाइट की ही तरह यूएएन नंबर और पासवर्ड डालकर अपने पीएफ खाते की जानकारी ले सकते हैं. इस एप में जाकर सबसे पहले आपको मेंबर पर क्लिक करना होगा.


शादी के बाद ऐसे करें फाइनेंशियल प्लानिंग, ऐसे बनाएं अपने साथी के साथ सुंदर जिंदगी की रूपरेखा