Home Loan: ब्याज महंगा होने से पहले उठा लीजिए लाभ! अभी ये बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता होम लोन
Home Loan Offers: ऐसी आशंकाएं जताई जा रही हैं कि आने वाले दिनों में कई बैंक होम लोन की ब्याज दरें बढ़ा सकते हैं. उससे पहले आप सस्ते में होम लोन का लाभ उठा सकते हैं...
अपना घर खरीदने का सपना आने वाले दिनों में और महंगा हो सकता है. रिजर्व बैंक के द्वारा रेपो रेट को कम करने की गुंजाइश अभी बन नहीं पा रही है. उससे पहले बैंक दरें बढ़ाने के संकेत दे रहे हैं. बीते दिनों में बैंकों ने ब्याज दरों को बढ़ाया भी है, लेकिन फिर भी अभी ग्राहक सस्ते होम लोन का लाभ उठा सकते हैं.
अगले महीने होगी एमपीसी की बैठक
अलग-अलग बैंक होम लोन पर अलग ब्याज ऑफर करते हैं. होम लोन की ब्याज दरें रेपो रेट से सीधे प्रभावित होती हैं. रिजर्व बैंक ने पिछले साल फरवरी के बाद रेपो रेट में बदलाव नहीं किया है. उसके पहले रेपो रेट को लगातार बढ़ाया जा रहा था. रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की अगली बैठक अगस्त महीने में होने वाली है. उसमें भी ब्याज दरों में बदलाव की गुंजाइश कम है.
रेपो रेट कम होने की गुंजाइश नहीं
दरअसल रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति रेपो रेट को कम करने से पहले खुदरा महंगाई दर के आंकड़ों पर गौर करती है. रिजर्व बैंक ने खुदरा महंगाई की दर को 4 फीसदी से नीचे लाने का लक्ष्य तय किया है, लेकिन हालिया महीनों में खाने-पीने की चीजों की महंगाई के चलते खुदरा महंगाई एक बार फिर से 5 फीसदी के पार निकल गई है. खाने-पीने की चीजों खासकर सब्जियों के दाम जिस तरह से बढ़ रहे हैं, खुदरा महंगाई में निकट भविष्य में कमी के आसार नहीं हैं. ऐसे में रेपो रेट में कमी की भी गुंजाइश नहीं बनती है.
इस कारण ब्याज बढ़ा सकते हैं बैंक
दूसरी ओर बैंक विभिन्न ब्याज दरों को बढ़ा रहे हैं. पिछले कुछ महीनों के दौरान एक के बाद एक कर कई बैंकों ने डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. अगर बैंक जमा पर ब्याज बढ़ाएंगे तो वह कर्ज पर भी ज्यादा ब्याज वसूल करेंगे. यही कारण है कि आने वाले दिनों में बैंकों के द्वारा होम लोन की ब्याज दरें बढ़ाने की आशंका ठोस हो गई है.
अगर आप घर खरीदने की तैयारी में हैं तो ब्याज दरें बढ़ने से पहले अभी सस्ते होम लोन का फायदा उठा सकते हैं. अभी ये बैंक 9 फीसदी से कम रेट पर होम लोन ऑफर कर रहे हैं...
- इंडियन बैंक: 8.40 फीसदी
- आईडीबीआई बैंक: 8.45 फीसदी
- जेएंडके बैंक: 8.75 फीसदी
- कर्नाटक बैंक: 8.50 फीसदी
- कोटक महिंद्रा बैंक: 8.70 फीसदी
- पंजाब नेशनल बैंक: 8.40 फीसदी
- आरबीएल बैंक 8.20 फीसदी
- एसबीआई: 8.50 फीसदी
- साउथ इंडियन बैंक: 8.70 फीसदी
- यूको बैंक: 8.30 फीसदी
- यूनियन बैंक: 8.35 फीसदी
- एचडीएफसी बैंक: 8.75 फीसदी
- एक्सिस बैंक: 8.75 फीसदी
- बैंक ऑफ बड़ौदा: 8.40 फीसदी
- केनरा बैंक: 8.45 फीसदी
डिस्क्लेमर: ये सभी बैंकों की शुरुआती ब्याज दरें हैं. दरों में बदलाव संभव है. ब्याज दरों को संबंधित बैंकों की वेसबाइट पर जाकर जरूर चेक करें.
ये भी पढ़ें: प्याज-टमाटर की राह चला आलू, कीमतों में तेजी से सरकार अलर्ट, भूटान से मंगाने की तैयारी