नई दिल्लीः सरकार ने आज पब्लिक सेक्टर इंश्योरेंस कंपनियों से ऑनलाइन पॉलिसी लेने और प्रीमियम चुकाने वालों को 10 पर्सेंट की छूट देने की घोषणा की. जनरल इंश्योरेंस पर 10 पर्सेंट और लाइफ इंश्योरेंस पर 8 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा.
इंश्योरेंस पॉलिसी कराने पर 10 फीसदी की छूट
वित्त मंत्री अरुण जेटली के कहने का मतलब है कि अगर आप सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों के कस्टमर पोर्टल के जरिए पॉलिसी लेते हैं और इसका भुगतान डिजटल करेंसी यानि क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, बैंक से ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो इसके प्रीमियम पर आपको 10 फीसदी की छूट मिलेगी. इसे आप ऐसे समझिए. अगर आपने XYZ कंपनी से जनरल इंश्योरेंस पॉलिसी ली जिसका प्रीमियम 10 हज़ार रुपए है, तो डिजिटल पेमेंट करने पर इसके लिए आपको सिर्फ 9 हज़ार रुपए ही देने पड़ेंगे.
LIC से इंश्योरेंस लेने पर 8 फीसदी की छूट
इसके अलावा लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन यानि एलआईसी में नई जीवन बीमा पॉलिसी के प्रीमियम में 8 प्रतिशत का डिस्काउंट या क्रेडिट दिया जाएगा. यानि अगर आपने एलआईसी से जीवन बीमा पॉलिसी ली जिसका प्रीमियम 10 हज़ार रुपए है, तो इसके लिए आपको 9 हज़ार 200 रुपए ही देने पड़ेंगे, बस शर्त ये है कि आपको इसका भुगतान डिजिटल तरीके से करना होगा.
टोल टैक्स में 10 फीसदी की छूट
अगर आप एक शहर से दूसरे शहर लगातार सफर करते हैं. तो आपके लिए ये अच्छी खबर है, अपनी कार में आरएफआईडी या फास्ट टैग लगवा लीजिए. क्योंकि इसका इस्तेमाल कर नेशनल हाइवे पर आपने टोल टैक्स दिया तो आपको 10 फीसदी की छूट मिलेगी.
उदाहरण के लिए- अगर आप दिल्ली से जयपुर जा रहे हैं और इस पर आपको कुल टोल टैक्स 287 रुपए है. अगर आपने इसका भुगतान आरएफआईडी या फास्ट टैग से करते हैं. तो आपको सिर्फ 258 रुपए 30 पैसे ही देने पड़ेंगे. 28 रुपए 70 पैसे की आपकी बचत हो जाएगी. ये छूट कब से मिलेगी अभी इसका कोई दिन निश्चित नहीं किया गया है, पर वित्त मंत्री के मुताबिक बहुत जल्द ही इन्हें लागू कर दिया जाएगा.