अगले महीने से कई नियम बदलने वाले हैं. इसलिए आपको इन बदलावों के बारे में जानना बेहद जरूरी है. चलिए जानते हैं वह कौन से बदलाव हैं जो आपको आर्थिक रूप से प्रभावित कर सकते हैं और किन-किन कार्यों की समय सीमाएं समाप्त हो रही हैं.


सुकन्या समृद्धि योजना
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) पोस्ट ऑफिस की एक स्मॉल सेविंग्स स्कीम है. ये स्कीम सुरक्षित है और केवल बेटियों के लिए है. इसमें निवेश करने पर अच्छा ब्याज मिलता है. लॉकडाउन के चलते कई माता-पिता सुकन्या समृद्धि स्कीम में अपनी बेटियों का खाता नहीं खुलवा पाए थे. लॉकडाउन को देखते हुए सरकार ने ग्राहतों को राहत दी थी. डाक विभाग के निर्देश के मुताबिक जिन लोगों की बेटियों की उम्र 25 मार्च से 30 जून 2020 तक 10 साल की हो गई है, वे अब 31 जुलाई 2020 तक सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवा पाएंगे. सुकन्या समृद्धि योजना में 10 साल की उम्र तक की बच्ची का ही खाता खुलवाया जा सकता है. अब 31 जुलाई को ये राहत समाप्त हो रही है.


रसोई गैस सिलेंडर की कीमत
रसोई गैस सिलेंडर एक ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल हर घर में होता है. चाहे शहर हो या गांव, अब हर जगह इसका उपयोग किया जाता है. इसकी कीमत में एक अगस्त को बदलाव होगा. रसोई गैस सिलेंडर के लिए अब आपको अगस्त महीने से ज्यादा पैसे देने होंगे या कम इस बारे में एक अगस्त को ही पता लगेगा. बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर माह की 1 तारीख को LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं. इस कारण 1 तारीख को ही आपको ये पता चल पाएगा कि रसोई गैस सिलेंडर के लिए आपको कम कीमत चुकानी है या अधिक.


पीएम किसान योजना की किस्त
सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को आर्थिक सहायता पहुंचाने का काम किया जा रहा है. इस स्कीम के तहत हर साल 3 किश्त में किसानों को 6000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है. इस स्कीम के पात्र लाभार्थी को अबतक 2000-2000 रुपये की किस्त भेजी जा चुकी है. इस स्कीम के तहत साल 2020 की पहली किस्त अप्रैल माह में किसानों के खातों में जमा कराई गई. अब 1 अगस्त से इस योजना के तहत सरकार दूसरी किस्त भेजनी शुरू करेगी. आने वाले दिनों में सरकार इसे लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकती है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना को 24 फरवरी 2019 को शुरू किया था.


आयकर रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा
वित्त वर्ष 2018-19 के लिए ऑरिजनल या रिवाइज्ड आयकर रिटर्न दाखिल करने की समयसीमा 31 जुलाई 2020 को समाप्त हो रही है. जिन लोगों ने अभी तक आयकर रिटर्न नहीं भरा है वह बिना देरी किए इसे भर दें. वहीं, कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते इस बार वित्त वर्ष 2019-20 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की समयसीमा को 31 जुलाई 2020 से बढ़ाकर 30 नवंबर 2020 कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें:


अगर पैसे खर्च करने की आदत के चलते नहीं हो पाती सेविंग्स, तो आज से शुरू कर दें ये काम


PM Kisan Yojana: 1 अगस्त से आने लगेगी 2000 रुपये की छठी किस्त, घर बैठे चेक करें लिस्ट में नाम